Sudarshan Today
सिलवानी

सिलवानी निशुल्क नवोदय कोचिंग क्लास का शुभारंभ

संवाददातासिलवानी निशुल्क नवोदय कोचिंग क्लास का शुभारंभ देवेश पाण्डेय सुदर्शन टुडे सिलवानी

छूलो आसमान किसने रोका है, अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी (आलोक) संघ एवं जनपद पंचायत सिलवानी के वार्ड क्र 2 के संयुक्त प्रयास से “ग्राम कुण्डाली के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय” मे निशुल्क नवोदय कोचिंग क्लास का शुभारंभ ।

सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प मालार्पण एवं दीप जलाकर आलोक जिलाध्यक्ष श्री सन्धीर सिंह जी लोधी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री मदन गोपाल वर्मा , आलोक ब्लॉक अध्यक्ष सिलवानी श्री राम लखन लोधी, एवं अखिल भारतीय लोधी महासभा ब्लॉक अध्यक्ष बाड़ी श्री बलराम लोधी के द्वारा क्लास का शुभारंभ किया गया।

आओ जुड़े शिक्षा के इस मिशन से छूलो आसमान से आओ चलें गाँव की ओर के नारे को साकार करने का प्रयास करते हुए निशुल्क कोचिंग क्लास संरक्षक एवं सहयोगी श्री मदन गोपाल वर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पत्रकार,

श्री शिवराज रघुवंशी प्राचार्य शिशु मंदिर विद्यालय।

 

निशुल्क कोचिंग क्लास संचालक श्री रामलखन लोधी ब्लॉक अध्यक्ष आलोक संघ सिलवानी एवं ज़िला अध्यक्ष रायसेन अतिथि शिक्षक संघ,

 

निशुल्क नवोदय कोचिंग क्लास शिक्षक श्री गजेंद्र लोधी एवं सम्पूर्ण ग्रामवासियो कुण्डाली के विशेष सहयोग से ये निशुल्क नवोदय कोचिंग का संचालन किया जा रहा है।

छुलो आसमान किसने रोका है एवं अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ के द्वारा ज़िला रायसेन कई ग्रामो और कस्बो मे आज निशुल्क कोचिंग क्लासो का शुभारंभ हुआ।

आज के कार्यक्रम मे श्री सन्धीर सिंह लोधी ज़िला अध्यक्ष आलोक, श्री मदन गोपाल वर्मा जनपद सदस्य, श्री राम लखन लोधी ब्लाक अध्यक्ष आलोक एवं ज़िला अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ, श्री बलराम लोधी ब्लाक अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा बाड़ी,

श्री गजेंद्र लोधी निशुल्क कोचिंग शिक्षक, श्री विनोद वर्मा ज़िला उपाध्यक्ष आलोक संघ, श्री भगवान सिंह लोधी, श्री ब्रजेश लोधी, श्री हेमंत लोधी उच्च माध्यमिक शिक्षक, श्री सुनील विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ, श्री महेश भार्गव संकुल अध्यक्ष, श्री राम वरन लोधी सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related posts

वीरांगना महारानी दुर्गावती के जयंती पर ग्राम चैनपुर मे किया गया याद 

Ravi Sahu

रोहित का ऑल इंडिया स्तर पर 73 वॉ स्थान प्रथम वरीयता सचिवालय सुरक्षा बल में चयन

Ravi Sahu

उत्कृष्ट कार्य पर प्रभारी मंत्री ने जनपद सीईओ रश्मि चौहान को किया सम्मानित।

asmitakushwaha

विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन 

Ravi Sahu

रश्मि पटेल को 2 वोटो से पराजित कर ठाकुर तरुवर सिंह राजपूत बने जनपद अध्यक्ष ।

asmitakushwaha

सूर्यग्रहण की वजह से मंगलवार को नहीं हुई गोवर्धन पूजा:भाई दूज और गोवर्धन पूजा बुधवार एक साथ मनेगी; अन्नकूट की होगी शुरुआत।

Ravi Sahu

Leave a Comment