Sudarshan Today
khargon

आदिम जाति संस्था चैनपुर में सेल्समैन द्वारा शराब पीकर शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जा रहा है,तत्काल सेल्समैन को हटाने की ग्रामीणों ने मांग की

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक के,ग्राम चैनपुरशासकीय उचित मूल्य की दुकान चैनपुर में सेल्समेन द्वारा शराब पीकर आए दिन दुकान का संचालन किया जा रहा है एवं महिलाओं के साथ में अभद्र भाषा का प्रयोग करता है एवं जो गरीब परिवार के लोग जो राशन लेने के लिए आते हैं 2 महीने का राशन मिलना चाहिए कभी 1 महीने का ही देता है अभी शासन के नियमानुसार अभी 1 महीने का निशुल्क राशन वितरण किया जाना है लेकिन सेल्समैन की मनमर्जी के चलते हुए गरीब वर्ग के लोगों से राशन का पैसा लिया जा रहा है गांव के लकी गंगराड़े रोहित विकास सुल्या पंढरी डांगोड़ द्वारा बताया गया कि आए दिन नशे में रहकर शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन करता है एवं नानकोड़ी सोंन खेड़ी चैनपुर गोल खेड़ा की महिलाओं के साथ अपशब्दों का प्रयोग करता है एवं यह व्यक्ति एक ही जगह पर बहुत दिनों से ड्यूटी कर रहा है पूर्व में भी इसकी शिकायत है महिलाओं द्वारा पुलिस थाना चैनपुर में की जा चुकी है लेकिन आज तक शासकीय उचित मूल्य दुकान चैनपुर के सेल्समैन हुकुम सुसरिया के संबंध में जांच कर तत्काल ग्रामीणों द्वारा उचित कार्रवाई करने की मांग की है इस संबंध में सहकारी मंत्री मध्यप्रदेश शासन को भी एक पत्र ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाएगी इस संबंध में तत्काल जांच कर ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है

Related posts

*ग्राम सभा का आयोजन हुआ संपन्न निम्न प्रस्तावों पर किया विचार*

Ravi Sahu

मोटर साईकिल ग्रामीण प्रशिक्षण केंद्र जुलवानिया रोड खरगोन

asmitakushwaha

शहर की यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त, सोमवार से नपा और एसबीआई के पास नहीं लगेंगे ठेले।

Ravi Sahu

*खरगोन जिले के तीन नगरीय निकायों में 78.73 प्रतिशत हुआ शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न*

Ravi Sahu

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खरगोन जिले के बड़वाह में यात्रा को लेकर मंथन

Ravi Sahu

खरगोन के शहीद संतोष चौहान के परिवार से मिले सीआरपीएफ के डीआईजी

Ravi Sahu

Leave a Comment