Sudarshan Today
राजपुर

एम ए द्वितीय सेम की परीक्षा हो रही है संपन्न 41 छात्रों की परीक्षा जिसमे 2 अनूपस्थित कुल 39 छात्रों ने दि परीक्षा

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर-: शासकीय महाविद्यालय राजपुर में आज अर्थशास्त्र का पेपर हुआ संपन्न जिसमें कुल 41 छात्रों ने परीक्षा होना थी दो अनुपस्थित रहै जिसकी वजह से 39 छात्रों ने परीक्षा दी वहीं परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई जो कि जुलाई तक चलेगी वही स्पोर्ट्स टीचर हरीश सिसोदिया सर ने बताया कि देवी अहिल्या देवी विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन अनुसार एमए अर्थशास्त्र का तीसरा पेपर हुआ संपन्न 41 छात्रों ने पेपर देना है वही 2 छात्र अनुपस्थित है जिसकी वजह से 39 छात्र पेपर दे रहे हैं यह आज परीक्षा का दिन है वही परीक्षा जुलाई तक चलेगी। वही यह शासकीय महाविद्यालय राजपूर में हो रही है।

Related posts

ठाट बाट मित्र मंडल ने गणेश उत्सव के तहत बनाई आजादी के अमृत महोत्सव की झांकी करेगे वृक्षारोपण

Ravi Sahu

*ग्राम पंचायत चितावल में उप सरपंच के विजई होने पर सभी ने दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत देवला में किया गया पंचायत की स्थाई समिति का गठन राहुल गुप्ता की रिपोर्ट आज ग्राम पंचायत देवला में पंचायत की स्थाई समिति का गठन किया गया जिसमे सामान्य प्रशासन समिति , शिक्षा स्वास्थ एवम समाज कल्याण समिति , और निर्माण विकास समिति का गठन पंचों की सर्वसहमति से किया गया । बैठक में सर्वप्रथम सचेत परियोजना समर्थन संस्था से आए रितेश राठौड़ के द्वारा सभी पंचों को एनिमेट वीडियो के माध्यम से पंचायत की समिति गठन की प्रक्रिया और सदस्यों के दायित्वों के बारे में बताया गया ताकि सभी पंच समिति में सदस्य बनने से पहले अपने अपने कार्यों और दायित्वों को समझ ले । उसके उपरांत सभी पंचों के द्वारा आपसी सहमति से तीनो समिति में पंचों को समिति का सदस्य बनाया गया किया गया । चार्ट शीट बना कर जो पंच जिस समिति का सदस्य हे उनको दी गई साथ ही पंचायत की दीवार पर चस्पा किया गया ताकि उस पंच की स्थाई कुर्सी लगाई जा सके जहा बैठ कर अपना कार्य सुचारू रूप से संचालित कर सके । सचेत परियोजना समर्थन संस्था राजपुर ।

Ravi Sahu

एसबीआई बैंक राजपुर ने लगाया ग्राम मोरगुन में जागरूकता अभियान को लेकर शिविर

Ravi Sahu

*राजपुर 1 अगस्त 2022 को भव्य शिव डोला कार्यक्रम रूपरेखा*

Ravi Sahu

आज निकलेगी गणेश जी की भव्य शोभायात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment