Sudarshan Today
बड़वाह

इंदौर रोड पर बस ने कार को मारी टक्कर तीर्थयात्री हुए घायल

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह से करीब 7 किलोमीटर दूर इंदौर मार्ग पर एक तेज गति से और ओवरटेक कर रही बस ने कार को टक्कर मार दी बस ने सामने से आ रहे ओम्कारेश्वर तीर्थ यात्री से भरे एक वाहन को जोरदार टक्कर मारी इसमें कार सवार बच्चे महिला सहित 11 लोग घायल हो गए।उन्हें बड़वाह सिविल अस्पताल भेजा गया। यहां से 2 को इंदौर भेजा गया टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह दब गया कार चला रहे ड्राइवर व उसके पीछे बैठी एक महिला बुरी तरह फस गई मौके पर मौजूद लोगों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गेट तोड़कर ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकाला पीछे की सील तोड़ कर महिला को वाहन से बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें बड़वा के सिविल अस्पताल भेजा गया प्रत्यक्षदर्शी श्रवण दांगी ने बताया इको वाहन इंदौर से बड़वाह की ओर जा रहा था जबकि शर्मा बस बड़वाह से इंदौर की ओर जा रही थी। मनिहार के पास मोड़ पर तेज गति से बस चालक ने और ओवरटेक के दौरान सामने से ईको वाहन को टक्कर मार दी जोरदार आवाज के साथ हुई टक्कर में एक वाहन में बैठे यात्री चीखने लगे मौके पर लोगों की भीड़ लग गई टकराने के कारण ही को वाहन का अगला हिस्सा दब गया ड्राइवर इसमें बुरी तरह फस गया। जिसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला।

महू से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे सभी

इको में बैठे घायल आदित्य ने बताया कि सोमवार सुबह मऊ से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए निकले थे हमारा वाहन नॉर्मल स्पीड में था। बस बहुत तेज थी और ट्रैक के दौरान बच्चों से भरी टेंपो को बचाने में उसने हमें टक्कर मार दी इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर दुर्गेश शलखराम खन्नारे, लालती देवी, को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया। जबकि ईको को वाहन में बैठे सुरेंद्र पांडे, विष्णु पांडे, लालती देवी, मीनू पांडे, सुधा त्रिपाठी, अंश पांडे, इशिता पांडे, आदित्य त्रिपाठी, शरद पांडे, का उपचार सिविल अस्पताल बड़वाह में चल रहा है।

Related posts

बड़वाह में 18 वार्डों में स्थिति साफ अंतिम दिन 33 ने उठाए फॉर्म 60 दावेदार मैदान में 4 वार्डों में भाजपा और 3 वार्डों में कांग्रेस को निर्दलीय देंगे चुनौती

Ravi Sahu

काटकूट फाटे से नर्मदा तक रोड़ चौड़ीकरण की फिर उठी मांग सत्यशोधक समाज ने दी आंदोलन करने की चेतावनी

Ravi Sahu

चोरबावड़ी की संकरी पुलिया पर दो ट्रक की भिड़ंत हवा में लटका ट्रक इंदौर.खंडवा मार्ग बाधित इंदौर जाने वाले वाहनों का रूट किया डायवर्ट

Ravi Sahu

ओ आर एस एवं जिंक कॉर्नर बनाया गया “हर बच्चे की सेहत का पूरा ध्यान मध्य प्रदेश सरकार का दस्तक अभियान”

Ravi Sahu

स्वास्थ्य विभाग मलेरिया निरोधक जागरूकता बढ़ाने कार्यशाला का आयोजन हुआ

Ravi Sahu

बड़वाह जेल में बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment