Sudarshan Today
निवाडी

पुलिस अधीक्षक टी. के. विद्यार्थी द्वारा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में की गई ब्रीफिंग

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष कराने को तैयार पुलिस बल – टी. के. विद्यार्थी

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाडी- पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में आगामी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण निवाडी में 25 जून को आयोजित होना है जिसके संबंध में 23 जून को पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश देकर कर्तव्य स्थल पर रवाना किया गया। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण निवाडी को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कुल 40 पुलिस मोवाईल जिनमें 25 पुलिस सेक्टर मोवाईल, 04 जोनल मोवाईल, 07 थाना प्रभारी मोवाईल, 02 महिला मोबाईल को निर्देशित कर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निर्विघ्न एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु समस्त मोवाईलों को आयोग एवं पुलिस मुख्यालय के आदेशों एवं निर्देशों के संबंध में बताया गया। मोवाईलों को सीमावर्ती नाकों पर लगातार भ्रमण करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मोवाईलों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब बिकी एवं परिवहन पर विशेष नजर रखने एवं अवैधानिक कार्यवाही पर प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया। मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में समस्त अधिकारी / कर्मचारियों को अवगत कराया गया। मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं करने हेतु समझाइश दी गई। पुलिस अधीकारी या कर्मचारी को किसी भी प्रकार से किसी भी पार्टी या दल का समर्थन न करते हेतु अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। अपने-अपने मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों के मोवाईल नंबरों को एकत्रित कर क्षेत्र में लगातार भ्रमण करना एवं पीठासीन अधिकारियों के लगातार संपर्क में रहना । मतदान स्थल पर 10-15 मिनट रुककर मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेना । भीड-भाड वाले मतदान केन्द्रों पर आवश्यकता अनुसार पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करना।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस कंट्रोल रूम ओरछा से सभी पुलिस सेक्टर मोवाईलों, जोनल मावाईलों, थाना प्रभारी मोवाईलों, महिला मोवाईलों को ब्रीफ कर अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम ओरछा में अति0 पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर एवं एसडीओपी निवाडी आशुतोष पटेल एवं एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल एवं समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं समस्त मोवाईलों के प्रभारी के साथ उनके कर्मचारी उपस्थित रहे। श्री विद्यार्थी के निर्देशन में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, एवं निर्विधन सम्पन्न करने हेतु समस्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारी को प्रशिक्षित करने के साथ ही आम जनता से अपील की।

Related posts

अमृत महोत्सव पर आयोजित विशाल बाइक रैली पहुंची आजाद स्मारक पार्क

Ravi Sahu

नेहा प्रशांत खरे का वार्ड 11 में सघन जनसंपर्क, लोगों ने दिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

ऑल इंडिया में 147 वी रैंक प्राप्त कर हर्षा झा ने निवाड़ी जिले का किया नाम रोशन

Ravi Sahu

निवाड़ी में भाजपा से 7, कांग्रेस से 3, निर्दलीय 5 पार्षद मिलकर करेंगे नगर का विकास

Ravi Sahu

बच्चियों को दी जा रही है आत्मरक्षा निशुल्क ट्रेनिंग , नगर की कोई भी बच्ची ले सकती है ट्रेनिंग

Ravi Sahu

निवाड़ी के छोटे तालाब पर बिजली केबल पर गिरा पेड़, केबल टूटने से हो सकता है बड़ा हादसा, सुधार की रखी मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment