Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

थाना राजपुर पुलिस ने बांदरकच्छ नदी से करीब 2000 लीटर महुआ लहान किया नष्ट | राजपुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर /थाना राजपुर पुलिस द्वारा लगातार अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयो
को अवैध जुंआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है जो राजपुर थाना प्रभारी टी.आई. श्री यशवंत बड़ोले ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर टीम को अवैध शराब, जुंआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध जुंआ, सट्टा, एवं शराब की पतारासी करते टीम को मुखबिर
द्वारा सुचना मिली कि ग्राम बांदरकच्छ में नदी किनारे आये दिन कच्ची शराब बनाई जाती है। सुचना पर टीम द्वारा ग्राम बांदरकच्छ नदी किनारे दबिस देते कोई शराब भट्टी चलते हुये नही मिली जब टीम द्वारा नदी के गहरे पानी में कुदकर सर्चिंग की गई तो नदी में करीब 15 – 20 बड़े – बड़े ड्रम रस्सीयों से बांधकर छोड़े हुये मिले जिन्हे टीम द्वारा बाहर निकालकर चैक किया तो उनमें कच्ची शराब बनाने के लिये महुंआ लहान भरे हुये थे। सभी ड्रमों में लगभग कुल 2000 लीटर महुआ लहान था जो टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया तथा नदी किनारे शराब बनाने के उपकरण भी मिले जिन्हे भी टीम द्वारा नष्ट किया गया।
विशेष भूमिकाः- निरी. यशवंत बड़ोले, उनि छन्नुलाल चौहान, सउनि प्रतापसिंह जाधव, सउनि कमल मीणा,
आरक्षक गुणीराम पंवार, पंकज निर्मल, बलदेव बघेल, कपील भालेकर,
थाना प्रभारी टी.आई श्री यशवंत बड़ोले ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related posts

साथ ही अभिमन्यु के कटआउट के साथ एक सेल्फी प्वाइंट बनाया जा कर स्टाफ एवं आम जनता के द्वारा अभिमन्यु के साथ सेल्फी ली गई।

Ravi Sahu

बच्चों को फटाके एवं मिठाई वितरण कर ग्रामीण जनों के साथ दीपावली मनाई

Ravi Sahu

झिरनिया ब्लॉक में पैसा एक्ट गठन को लेकर जनपद पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन जयस संगठन द्वारा

Ravi Sahu

खनन माफियाओं पर पुलिस एवं माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्यवाही

Ravi Sahu

*राजपुर 1 अगस्त 2022 को भव्य शिव डोला कार्यक्रम रूपरेखा*

Ravi Sahu

आज शनिवार ग्राम कैनबरा गीता स्वाध्याय का अध्ययन हुआ एवं निशुल्क पुस्तक भी वितरण की

asmitakushwaha

Leave a Comment