Sudarshan Today
khargon

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 10 अवैध हथियार सहित 02 जिंदा राउन्ड जप्त आरोपियों से कुल जप्त अवैध हथियार की कीमत लगभग 1 लाख 78 हजार रू.

 सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन लालू जामलकर की रिपोर्ट

खरगोन 12 जून 2022। पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज श्री तिलक सिंह के आदेशानुसार आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय व तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु संदेहियों पर निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया था। प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तथा थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन मे थाना बिस्टान मे अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।घटना का संक्षिप्त विवरण 11 जून को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संगम मैरीज गार्डन के पास बिस्टान पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है, जिसकी गतिविधियां भी संदिग्ध है और संभवतः उसके पास अवैध पिस्टल भी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव श्री संजू चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक श्री रमेश तिवारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखने पर मुखबिर के बताए हुलिये का एक व्यक्ति दिखाई दिया

Related posts

देश के सबसे बड़े मानवाधिकारों की रक्षा करने वाले मानवाधिकार सहायता संघ भारत के मध्यप्रदेश मे शाहिद खान को युवाप्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।       

asmitakushwaha

खरगोन में बेशकीमती शासकीय भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

Ravi Sahu

झिरन्या में विधायक कप प्रतियोगिता प्रारंभ

Ravi Sahu

झिरन्या ब्लॉक के नेमित में विधायक निधि से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया

Ravi Sahu

ईवीएम में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य 99 एवं 110 वर्ष कि महिलाओं ने भी किया मतदान

Ravi Sahu

बहुत कठिन रहा हम्माली से फल विक्रेता तक का सफर

Ravi Sahu

Leave a Comment