Sudarshan Today
निवाडी

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर 21 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही करने पर 21 अधिकारी/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ज्ञातव्य है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत मतदान दलों हेतु प्रथम प्रशिक्षण 3 जून एवं 5 जून 2022 को आयोजित किया गया, जिसमें 21 अधिकारी/कर्मचारी अनुपास्थित पाए गए। अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की जानकारी रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत निर्वाचन विकासखण्ड पृथ्वीपुर के द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर को दी गई। कलेक्टर तरूण भटनागर द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार श्रीमति कमला पाल एएनएम सीएचसी पृथ्वीपुर, सुशील यादव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीएचसी, पृथ्वीपुर, हुकुमचन्द्र सौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीएचसी पृथ्वीपुर, गौरव शर्मा फार्मासिस्ट सीएचसी पृथ्वीपुर, देवकीनंदन अहिरवार ड्रेसर सीएचसी पृथ्वीपुर, डॉ . रमेश वंशकार पशु चिकित्सक ग्रेड -2 पृथ्वीपुर, गौतम नायक सहायक राजस्व निरीक्षक ग्रेड -3 नगर परिषद पृथ्वीपुर, पूनम सेन पर्यवेक्षक परियोजना स्केल- 3 पृथ्वीपुर, अंचल तिवारी अनुदेशक तकनीकि ग्रेड -3 शा. आईटीआई पृथ्वीपुर, शर्मिला कोकोटिया प्रा. शिक्षक ग्रेड -3 ज्यौरामौरा पृथ्वीपुर, मोहनलाल रैकवार प्रा. शिक्षक ग्रेड -3 ज्यौरामौरा पृथ्वीपुर, चन्द्रभान अहिरवार प्रा. शिक्षक ग्रेड -3 शास्त्री हायर सेकेण्ड्री स्कूल नैगुवां विकासखण्ड पृथ्वीपुर, नरेन्द्र कुमार जैन प्रा. शिक्षक ग्रेड -3 प्रा . शाला चंदे का खिरक, विकासखण्ड पृथ्वीपुर पर्वत सिंह कुम्हार प्रा . शिक्षक ग्रेड -3 प्रा. शाला मजरा खिरक विकासखण्ड पृथ्वीपुर, राकेश कुमार राउत कनिष्ठ अभियंता विद्युत स्थाई पृथ्वीपुर , सावित्री अहिरवार उच्च श्रेणी शिक्षक स्केल-3 कन्या उ.मा.वि. पृथ्वीपुर, नरेन्द्र सिंह परिहार सहायक अध्यापक कन्या उ.मा.वि. पृथ्वीपुर, सिद्धार्थ श्रीनेथ सहायक प्राध्यापक शा. डिग्री कॉलेज पृथ्वीपुर, स्वाती मिर्धा आरबीएसके चिकित्सक (संविदा) सीएचसी पृथ्वीपुर, सुनील दांगी ब्लॉक समन्वयक पीएमएवाय (संविदा) जनपद पंचायत पृथ्वीपुर, सत्येन्द्र सिंह राठौर एमआईएस समन्वयक (संविदा) जनपद शिक्षा केन्द्र पृथ्वीपुर के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गये।

Related posts

मजदूरी कर घर वापस लौट रहे मजदूरों का वाहन पलटा, चार की मौत मृतक राजेंद्र का 4 माह पूर्व हुआ था विवाह , घर में मचा कोहराम

Ravi Sahu

दिव्य संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल में स्टाफ सहित बच्चों ने समाज को नशा मुक्त करने का लिया संकल्प स्कूली बच्चों ने भी अभिभाषण के माध्यम से नशा से होने वाले दुष्प्रभावों को समझाया

Ravi Sahu

स्वाधीनता के अमृत महोत्सव एवं निर्जला एकादशी के पर्व पर स्वयंसेवकों ने किया शीतल पेय का वितरण

Ravi Sahu

कोतवाल को देख नगर भ्रमण पर निकले रावण की हंसी हुई गायब

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन द्वितीय चरण का मतदान पृथ्वीपुर जनपद में आज

Ravi Sahu

जनता की सेवा के लिए राजनीति एक माध्यम, जनता का आशीर्वाद मेरे साथ- मोहन लाल जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 4 से सदस्य उम्मीदवार मोहन लाल कोरी पहुंचे जनता के बीच

Ravi Sahu

Leave a Comment