Sudarshan Today
देश

बरूआसागर नगर पालिका द्वारा चला गया अतिक्रमण अभियान

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

बरूआसागर आज दिनाक 09/06/2022 को नगर पालिका परिषद बरूआ सागर की अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा, अवर अभियंता विकास साहू, उप निरीक्षक थाना बरूआ सागर पवन जायसवाल के संयुक्त नेतृत्व में नगर के प्रमुख बाजारों में सड़क अथवा नाली पर बेंच, मेज, एवं अन्य सामग्री रख कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। उक्त अतिक्रमण हटाने का अभियान बाजार, सुपरमार्केट, खांदी एवं कटरा आदि स्थानों पर चलाया गया जिसमे सात दुकानदारों से 3700 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया व कुछ सामान वसूला गया। साथ ही दुकानदारों को कड़े शब्दो में चेतावनी भी दी गई की दुबारा अतिक्रमण करने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया जायेगा इसलिए कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कोई भी सामग्री न रखे एवम दुकान की बाहरी छत या टीन शेड पर कोई भी समान न टांगे इसके अलावा दुकान के बाहर काउंटर, तख्त, बेंच, टेबल इत्यादि रख कर अतिक्रमण न करें। आज बृहद अतिक्रमण हटाने का अभियान नगर के मुख्य चौक बाजार से बद्री चौराहे होते हुए पड़याना मंदिर होते हुए खांदी चौराहा से मुख्य बस स्टैंड तक चलाया गया । साथ ही बस स्टैंड पर सब्जी फल बिक्रेताओ को एवम् आपे चालकों को भी चेतावनी दी गई व आपे की पार्किंग उचित स्थान पर करने के लिए आदेशित किया गया और सब्जी विक्रेताओं को अधिशाषी अधिकारी ने सब्जी विक्रेताओं को नाले से अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित किया व सब्जी बेचने के लिए उचित स्थान देने का आश्वासन दिया गया । इस मौके पर पुलिस बल एवं पालिका कर्मचारी संदीप सिंह सेंगर, जाकिर अली,राहुल बिरथरे, मुकेश सफाई नायक, विकाश शर्मा नीरज पांडेय,गोपाल अग्रवाल, राजेंद्र सिंह यादव, देवेंद्र सिंह यादव, सावन , रविंद्र कुमार आदि एवं अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस को याद किया गया।

Ravi Sahu

बच्चे की हत्या कर मां ने हाथ की नसें काटी:मर्डर के 13 दिन बाद ही सुसाइड की कोशिश की, तीन शादियां की

Ravi Sahu

स्नातक.व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेशित 1477 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को एक करोड़ 85 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि वितरित

Ravi Sahu

थाना सटटी नवागंतुक दीपक सिंह ने संभाला कार्यभार

asmitakushwaha

गौ सेवा करना पड़ा भारी दबंगो ने गाली गलौज का वीडियो किया वायरल

Ravi Sahu

मौत के ढाई महीने बाद लगा वैक्सीन का दूसरा डोज: मृतक के पोते ने पूछा- स्वास्थ्य विभाग दादी को वैक्सीन लगाने स्वर्ग कब गया? विभाग बोला- टेक्निकल ऐरर

Admin

Leave a Comment