Sudarshan Today
बदनावरमध्य प्रदेश

चौथे दिवस कथा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर झूम उठे भक्तगण राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल भी पहुंचे

बदनावर।पेटलावद रोड स्थित आरामशीन पर चल रही श्रीमद् भागवत मंथन ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।भैया ने इससे पूर्व खेड़ा में संपन्न हुई कथा मैं जो वस्त्र साड़ी आए थे उन्हें उसी समय भैया ने किसी गरीब के यहां कन्या विवाह में आवश्यकता होने पर भेट देने के लिए कहा था जो एक गरीब महिला की लड़की की शादी मे भेंट देने हेतु कन्या के मायरे मैं दे दी भैया ने कथा में समुद्र मंथन की कथा सुनाते हुए बताया कि जीवन में अगर आप कोई अच्छे काम करेंगे तो सर्वप्रथम आपको वहां से बुराई मिलेगी जैसे समुद्र मंथन करने पर सबसे पहले विश निकला था इसलिए जीवन में कोई भी अच्छा काम करें तो बिल्कुल बिना डरे करें भगवान साथ देता है जिस समय समुद्र मंथन से विष निकला तो भगवान शंकर स्वयं आए और उसे पी गए इसी तरह संसार में कहा जाता है कि जो बुराइयों को पीता है वह देव नहीं महादेव कहलाता है इसलिए समुद्र मंथन की कथा से समझाते बताया कि इंसान को भी सच्चे मन से अपने जीवन का मंथन करना चाहिए शुरू शुरू में उसे तकलीफ जरूर आएगी पर भगवान पर भरोसा है तो भगवान उसके हर कार्य में किसी भी रूप में मदद करेंगे इसलिए सदा भगवत पर भरोसा रखना चाहिए आगे भैया सुनाते हैं जिस प्रकार हनुमान जी समुंद्र लांगते हैं तो भगवान की दी हुई मुद्रिका मुख में रख लेते हैं यह कथा भैया ने इस प्रकार समझाया कि कोई भी जीवन में कार्य करें कितना भी बड़ा क्यों ना हो अगर भगवान का नाम आपके मुख में हैं तो आप काम आसानी से कर लेंगे बस भगवान का नाम आपके मुख में होना चाहिए इस पर भैया ने रामकथा में सुंदर काम सुनाते हुए बताया एवं यह भी बताया कि परिवार में बड़े-बड़े लोग होना चाहिए जिस प्रकार हनुमान जी को बहुत बोला गया था तब उन्होंने जामवंत जी से पूछा था कि मैं किस प्रकार मा सीता का पता लगा कर आऊ अर्थात सही का ज्ञान हमेशा वृद्ध लोग ही देते हैं इसलिए वृद्धों का सम्मान करना चाहिए अपने घर में बड़े बूढ़े दादा परदादा एवं पिता का सम्मान करें वह जीवन में सही ज्ञान देते हैं और उस ज्ञान के आगे आप पूरे संसार को जीत सकते हैं एवं भैया ने समझाते बताया कि भगवान हर एक पर कृपा करता है इस पर भैया ने गजेंद्र मोक्ष की कथा करके यह बताया कि भगवान को जब कोई भी सच्चे मन से याद करता है तो उसका भगवान उद्धार करते हैं
आज कथा में मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री श्री राजेश जी अग्रवाल पधारे।

Related posts

सड़क दुर्घटना होने पर 10 साल की सजा के साथ 7 लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान होने पर ड्राइवरो ने की हड़ताल शुरू

Ravi Sahu

कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के लिए कैंपों का आयोजन

Ravi Sahu

कांग्रेस प्रवक्ता द्वारारिटर्निंग अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

बदनावर के पश्चिम क्षेत्र में इंदौरी नेता सिसोदिया ने रचा इतिहास

Ravi Sahu

नेशनल हाईवे रोड पौड़ी गांव के पास बियर से लोड ट्रक पलटा

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची पीथमपुर शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनमानस को किया जागरूक

Ravi Sahu

Leave a Comment