Sudarshan Today
up

स्मार्ट क्लास , पुस्तकालय , संगीत कक्ष , स्पोर्ट्स रूम एवं नवीन कार्यालय का शुभारम्भ 

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय हंसार कला तालबेहट में नवीन स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री वेद प्रकाश सिंह जी रहे । कार्यक्रम में ARP श्री अमित चतुर्वेदी जी एवं ग्राम प्रधान श्री रामसेवक यादव भी विशेष अतिथि रहे । उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ माता सरस्वती की प्रतिमा के अनावरण , पूज़न एवं दीप प्रज्वलन से हुआ । पंडित श्री अखिलेश शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूज़न सम्पन्न कराया । इसके पश्चात श्री वेद प्रकाश सिंह जी ने फ़ीता काट कर स्मार्ट क्लास का विधिवत रूप से उद्घाटन किया । ग्राम प्रधान श्री राम सेवक यादव जी ने फ़ीता काटकर संगीत एवं स्पोर्ट्स रूम का उद्घाटन किया । इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी महोदय एवं विद्यालय के प्रधान अध्यापक ने संयुक्त रूप से नवीन कार्यालय का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम में कक्षा में प्रथम आये बच्चों को पुरस्कार वितरित भी किए गए । इसके बाद विद्यालय में कार्यरत रसोईयो को भी खण्ड शिक्षा अधिकारी के हाथ से योगदान हेतु भेंट दिलाई गई । सभी ARP ,संकुल शिक्षक द्वारा अपने उद्ग़ार प्रस्तुत किए गए । श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने भी अपने वक्तव्य से सभी को प्रोत्साहन दिया एवं अपने अपने विद्यालय में भौतिक एवं शैक्षिक वातावरण में सुधार करने की बात रखी । अंत में विद्यालय के प्रधान अध्यापक भारत साहू ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी पधारे हुए शिक्षकों , ग्रामवासियों आदि का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया । विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती निशा एवं श्री बालवीर सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी महोदय का पुष्प गच्छ भेंट कर स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री मनोज सिंह बुंदेला जी ने किया । कार्यक्रम में संकुल पूराकलाँ के सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं ब्लॉक के दूर दूर से कई शिक्षक कार्यक्रम में आए जिनको प्रधान अध्यापक भारत साहू ने विशेष रूप से धन्यवाद किया । कार्यक्रम में संकुल शिक्षक सर्वश्री अमरेश राय , सर्वोदय झा , अकील राजा खान , बाँकेबिहारी , अमित शर्मा , दुर्जूलाल , अमित वैद्य , कृष्णबिहारी आदि उपस्थित रहे । शिक्षकों में हरीओम् साहू, कृष्णकांत, मनोज बुंदेला , मनोज कुमार , धीरज साहू , बलराम सिंह , मुक़ीम खान , रवि सोनी , प्रतिमा यादव , भारत यादव , अमित गुप्ता , अंशुल सोनी , मनीषा वर्मा , ज्योति आर्य , ऋचा श्रीवास्तव , पुष्पलता , शर्मिला , भारती ,अनुप्रिया, सपना , रीना राव , ज्योति राजपूत , अर्चना , अनिता साहू , रुचि , सीमा साहू , शीबा दास , बरखा रितु , कमलापति, शोभाराम, दिव्या तिवारी , राजेश राजा , मंजु बुंदेला , सुनील श्रीवास् ,मंगल सिंह , मनोहर लाल , अनिल कुमार ,अभिषेक अवस्थी , चंद्रप्रकाश , धीरेंद्र तोमर के साथ ब्लॉक के कई शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । अंत में विद्यालय के प्रधान अध्यापक भारत साहू ने खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय को विदाई स्वरूप दो पौधे भेंट किए एवं सभी अतिथियों को कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया ।

Related posts

राजपुर ब्लॉक में सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रसारण मैं मौजूद खंड विकास अधिकारी

Ravi Sahu

गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद 15 वर्षीय युवक का शव नदी से बाहर निकला

asmitakushwaha

पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकार्तियों एवं सहायिकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण

Ravi Sahu

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सिकंदरपुर ग्रामीण क्षेत्र हरनातार दयालपुर में छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया

Ravi Sahu

गोंडवाना स्वजातीय सामूहिक विवाह का दो दिवसीय आयोजन गोरैया में सम्पन्न

Ravi Sahu

शीर्षक- वीर की शहादत

Ravi Sahu

Leave a Comment