Sudarshan Today
देश

जिलाध्यक्ष ने दुल्हों को हेलमेट भेंट कर दिया सुरक्षा का संदेश

राठौर समाज सम्मेलन में 27 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में माचलपुर (प्रदीप बंसल)

गुरूवार को राठौर समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन रावणबल्डी माचलपुर में संपन्न हुआ। जिसमें 27 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन में राठौर समाज के विशेष अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष शंभूदयाल राठौर, समाज उत्प्रेरक आर.एन. राठौर, इन्दौर समाजध्यक्ष मनोज राठौर सहित दूर-दूर से राठौर समाज के गणमान्य सम्मिलित हुए। साथ ही जनप्रतिनिधियों में पूर्व मंत्री व विधायक प्रियव्रतसिंह, पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, मुकेश राठौर बांगपुरा, हनुमान पाटीदार, अर्जुनसिंह पँवार, बालूसिंह सेदरा, यशवन्तसिंह गुर्जर, फूलसिंह गुर्जर, श्याम तेजरा, हरिनारायण पाटीदार सहित क्षैत्र के जनप्रतिनिधियों ने पहुँचकर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। समाज उत्प्रेरक आर.एन.राठौर ने उज्जैन में राठौर तीर्थ की परिकल्पना की जानकारी दी एवं प्रदेशाध्यक्ष शंभूदयाल ने माचलपुर राठौर समाज के कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन की बधाई दी, वहीं राठौर समाज के जिलाध्यक्ष मनीष राठौर ने समस्त जोड़ों को हेलमेट भेंट कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर सम्मेलन समिति के अध्यक्ष विष्णु राठौर, नगर अध्यक्ष गिरिराज राठौर, बजरंग आचार्य, ओमप्रकाश राठौर, रामप्रसाद राठौर, डॉ. जगदीश राठौर, नानूराम राठौर, राधेश्याम राठौर, मोहन राठौर, महेश राठौर, पवन राठौर आदि समाजजनों ने सभी अतिथियों का आभार माना।

Related posts

कुक्षी जिला बनाने की मांग : अनिश्चितकालीन उपवास प्रारंभ  उपवास स्थल पर पोस्टकार्ड व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा

Ravi Sahu

एक महिने से भी कम समय मे जवाई नदी मे दुसरी बार आया पानी, धरती पुत्रो मे खुशी की लहर

Ravi Sahu

गरीब विकलांग व्यक्ति के घर में अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की घटना को दिया अन्जाम

Ravi Sahu

अशोक वाटिका को लाडली लक्ष्मी उद्यान में तब्दील करने जुटायी जा रही है व्यवस्थायें

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय, ईसागढ़ में युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप सी के कुलदीप, गौतम, प्रकाश, ओमप्रकाश, नीलेश तथा द्वितीय स्थान ग्रुप बी के सपना,पूजा, मनीषा, दया, मंजू और तृतीय स्थान ग्रुप डी के आशीष, दीपक, गजेंद्र, गौतम ,हरिप्रकाश, को मिला

Ravi Sahu

पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मानव श्रंखला बनाकर पंजाब सरकार का पुरजोर विरोध किया

Ravi Sahu

Leave a Comment