Sudarshan Today
देश

ग्रेटर नोएडा बेस्ट सहावेरी में पुलिस ने किया फ्लैट मार्च में

 स्टेट हेड  दिल्ली एनसीआर नीरज सिंह के साथ ब्यूरो चीफ आशू यादव की रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा स्थित सहा वेरी मैं आज सुबह भारी संख्या में पुलिस बल ने मेन रोड पर फ्लैग मार्च किया और दुकानदारों को अतिक्रमण के दुकानों के बाहर अवैध तरीके से रखे सामान को अंदर करने के लिए निर्देश *ग्रेटर नोएडा स्थित सहा वेरी मैं अथॉरिटी का बिल्डोजर कभी भी कार्रवाई शुरू कर सकता है* सहा वेरी मुख्य सड़क पर आज बुलडोजर अभियान चलाया जा सकता है इसको लेकर प्रकार प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली है और पुलिस प्रशासन भी किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है अब यह प्राधिकरण को तय करना है की कार्रवाई की इलाके से शुरू करेंगे इसकी सूचना अभी तक मीडिया कर्मियों को नहीं दी गई शाहबेरी में आइडिया शोरूम के सामने कुछ दुकानों खाली की गई है जो कि वहां उपस्थित लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अथॉरिटी ने 2 से 3 दिन पहले हम को नोटिस दिया हुआ था ईएलएमसी की जगह इसको खाली कर दी उसी के तहत हम लोगों ने दुकानें खाली की हैं यह वह जगह है जहां भी दो से 3 महीने पहले एक भीषण आग हादसा हुआ था जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया था और एक बड़ी अनहोनी टल गई थी कि किसी प्रकार की कोई जनानी नहीं हुई थी शाहबेरी में अवैध जमीनों पर कच्चे झोपड़पट्टी की दुकानों की भरमार है जिनमें रखा लकड़ी का सामान आज की तारीख में बारूद के समान है कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है इसी सब को देखते हुए अथॉरिटी अब एक्शन में है सहा वेरी वह जगह 2019 से यह बहुत चर्चित है या जुलाई 2019 में एक बिल्डिंग गिरने से 13 लोगों की मौत हुई थी फिर यहां पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई बिल्डरों को जेल में डाला कई बिल्डरों के ऊपर एन एस ए कतक भी लगाया गया लेकिन लेकिन सा वेरी की स्थिति बद से बदतर होती चली गई हजारों की संख्या में रह रहे लोग यहां अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी आज भी तरस रहे हैं जिनके ऊपर ना तो प्रशासन और ना ही अथॉरिटी किसी की भी नजर में पड़ रही है सहा वेरी में कच्ची सड़कें जलभराव के कारण यहां की जनसंख्या बरसात में तो पैदल निकलने के लिए तरसती है

Related posts

नंबर सेव किये बिना व्हाट्सएप मैसज कैसे भेजे?

Ravi Sahu

सोयाबीन की बोवनी करने में जुटे किसान अधिकतर किसान खेतों में आ रहे नजर

Ravi Sahu

डॉ सीमा चौधरी ने मारवाड़ी महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में दिया योगदान

Ravi Sahu

मोरबी में मातमी सबेरा, अब तक 132 की मौत, रेस्क्यू जारी

Ravi Sahu

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

asmitakushwaha

रायसेन नगर में नकली नोटों का गिरोह

Ravi Sahu

Leave a Comment