Sudarshan Today
Other

13 मई को करें मतदान – पीले चावल देकर मतदाताओं को वोट देने के लिए किया जा रहा है आमंत्रित

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर/1 मई, 2024/-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप अंतर्गत ग्रामीण मतदाताओं को घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। लेख है कि जिले में 13 मई को मतदान होना है। इसी कड़़ी में निर्देशों के परिपालन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दीवार-लेखन का कार्य करते हुए जन-जागरूकता लायी जा रही है। इसी कड़ी में आज ग्राम बड़सिंगी व जैनाबाद में मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सभी से मतदान दिवस के दिन वोट देने की अपील भी की जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप गतिविधियों के सूचारू रूप में संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु 1 मई से 12 मई 2024 तक ‘‘चुनाव दस्तक अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। इस हेतु राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित समस्त संकुल स्तरीय संगठनों द्वारा स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

विकासखण्ड बुरहानपुर अंतर्गत महिमा, रूद्र, गरिमा तथा उमंग संकुल स्तरीय संगठन, वहीं विकासखण्ड खकनार अंतर्गत ज्वाला, विकास, नित्या व एकता संकुल स्तरीय संगठन द्वारा स्वीप गतिविधियाँ आयोािजत की जायेगी।

संचालित की जाने वाली स्वीप गतिविधियांँ

ग्राम संगठन द्वारा सभी मतदाताओं के घरों पर दीवार-लेखन के माध्यम से मतदान करने हेतु जागरूक करना, ग्राम संगठन सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल देना, मतदान करने हेतु आमंत्रित करना, अक्षय तृतीया दिवस पर विवाह वाले घरों में मतदान करने हेतु जागरूक करना तथा मतदान के दौरान लगने वाले आवश्यक दस्तावेज जैसे- परिचय पत्र (वोटर आईडी कार्ड), आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस इनमें से एक दस्तावेज साथ ले जाने हेतु जागरूक करना आदि कार्य संपादित करेंगे।

Related posts

महाशिवरात्रि पर खोमई के बाल हनुमान मंदिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

rameshwarlakshne

मतदाता जागरूकता रैली

Ravi Sahu

ग्राम महुआघाट में जिंदाल कंपनी करा रही घटिया सीसी सड़क निर्माण कार्य ग्रामीण ने जताया बिरोध

Ravi Sahu

आपके विश्वास व उम्मीदो पर खरी उतरूंगी: भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर व दत्तीगांव ने किया जनसंपर्क

Ravi Sahu

स्वास्थ्य केन्द्रों का किया गया निरीक्षण नवजात शिशु मृत्यु दर कम करने कारगर प्रयास करने के निर्देश

Ravi Sahu

सभी अपने-अपने त्यौहार परम्परागत एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने की अपील

Ravi Sahu

Leave a Comment