Sudarshan Today
katni

ये कैसा रामराज्य, महाबली के देवालय के सामने ही खुला है मदिरालय

 

राजेंद्र खरे कटनी

देशी अंग्रेजी कापोजिट दुकान में पैसा दो और किसी भी समय शराब लो
कटनी। कटनी के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र घंटाघर मेन रोड पर श्री हनुमान जी के मंदिर के सामने ही शराब दुकान संचालित की जा रही है। क्या यही रामराज्य है? आए दिन दरूखोरों का मंदिर के सामने तांडव होता रहता है कभी -कभी तो मंदिर के सामने ही बेवड़े पी के पड़े रहते है। जिससे लोगों का मंदिर जाना तक दूभर हो गया है। इस मंदिर के सामने ही खुली शराब दुकान भक्तों को मुंह चिढ़ाती सी नजर आती है। महाबली के मंदिर में हर हफ्ते महाआरती भी होती है जहा छोटे बड़े, बच्चे, महिलाए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचते है जहा इनका सामना दरूखोरो से होता है ऐसे में राहगीरों को भी यहां से आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आबकारी विभाग नहीं कर पा रहा नियमों का पालन सुबह 6:00 बजे से देर रात तक उपलब्ध कराई जा रही शराब अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष अनिरुध्द बजाज अंशुल बहरे वैध सुरेन्द्र विश्वकर्मा अंतु गुप्ता श्याम तिवारी सुभास मालाकार गोविद पटेल महेन्द्र सिंह राजपूत राकेश श्रीवास्तव सूर्य कांत सोलंकी प्रकाश जैन मनमोहन शुक्ला एड राजेश सिंह एड अक्षय बजाज एवम स्थानीय जनों ने जिलाकलैक्टर एवम जिला आबकारी अधिकारी से इस शासकीय कपोजिट मदिरा दुकान को अन्यत्र स्थापित करने की मांग प्रशासन से की है।

Related posts

ग्राम परसेल में स्थापित की गई संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा

Ravi Sahu

गरिमामयी समारोह में एड. अटल बिहारी बाजपेई ने ग्रहण किया जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का पदभार

Ravi Sahu

कटनी में अजय गौीटिया के नेतृत्व में आदिवासी संगठनों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड एवं सीधी में आदिवासी युवक पर अमानवीयता के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

गरीब परिवारों को समय पर राशन प्रदाय करने कलेक्टर की पहल ला रही रंग

Ravi Sahu

ग्राम परसेल में विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे जिला पंचायत सदस्य अजय गौटिया

Ravi Sahu

पुष्पावती नगरी बिलहरी में श्री शिवशक्ति महापुराण का भव्य आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment