Sudarshan Today
pachour

जल जीवन मिशन कुंडालिया से हर घर जल नल योजना से लोगों की प्यास बुझती नजर नहीं आ रही 5 वर्षों में भी गांव गांव पाइप लाइन बिछाने काम अधूरा 

पचोर राजेश भारतीय / कैलाश टेलर सुदर्शन टुडे जल निगम के द्वारा कुंडालिया वृहद बांध परियोजना से अन्य तहसीलों के साथ-साथ सारंगपुर तहसील के 184 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति के लिए सतह स्रोत आधारित ग्रामीण समूह नल जल योजना के तहत 2018 दिसंबर माह के अंत में कार्य आरंभ हुआ था कुंडालिया योजना की लागत लगभग 535 करोड रुपए है क्षेत्र के लोगों को इस योजना के तहत घर-घर नल जल योजना के माध्यम से जल निगम के द्वारा लोगों के घरों पर जल पहुंचाने का लक्ष्य था मद्रास की एनएनटी कंपनी द्वारा टेंडर होने के बाद कंपनी के द्वारा नल जल योजना पाइप लाइन बिछाने का कार्य आरंभ कर दिया गया परंतु परंतु इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी धीमी गति के चलते सारंगपुर तहसील के कई गांव में आधी अधूरी पाइप लाइन बिछाकर काम अधूरा छोड़ दिया गया है परंतु अब भी कुंडालिया वृहद बांध परियोजना के द्वारा पड़ाना सहित आसपास क्षेत्र के गांव के लोगों को घर-घर नल जल योजना के माध्यम से प्याज बुझती नजर नहीं आ रही है जबकि सबसे ज्यादा जल संकट से पड़ाना के लोग जुझ रहे हैं हर घर नल योजना के पाइप लाइन बिछाई जाने से बिगड़ी सड़के राहगीरों को परेशानी का सबब बनी हुई है कई स्थानों पर यह हाल है की पाइपलाइन बिछाई जाने के बाद मरम्मत न होने से बीच सड़क में नाली बनी हुई है इससे वाहनों के साथ लोग ठीक से चल नहीं पा रहे हैं यह स्थिति ग्राम पंचायत पड़ाना मगराना आसारेटा की बनी हई है पेयजल सुविधा देने के लिए पाइपलाइन बिछाई जाने को खोदी गई नाली की मरम्मत न होने से असुविधा बन गई है तथा पड़ाना जेसीबी से छज्जे से लेकर पटेल मोहल्ले तक पाइपलाइन बिछाने की जगह खोद कर पटक दी गई हैं आदि जगहों पर कई मोहल्ले में अभी नल जल योजना की पाइप लाइन भी नहीं बिछाई गई है सारंगपुर ब्लॉक के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में हर घर नल जल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाए जानके लिए सड़के खोद डाली है लेकिन आधी अधूरी पाइप लाइन बिछाने के बाद काम बंद कर दिया गया है इसी योजना अंतर्गत कुंडालिया डैम से भैसवा माता गांव में बड़ी टंकी का निर्माण हो चुका है तथा गांव गांव 86 टंकियों के माध्यम से सारंगपुर विकासखंड के 184 ग्रामों में नल जल कनेक्शन देकर के फिल्टर शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा परंतु अब भी गांव-गांव में टंकी निर्माण का कार्य अधूरा है क्योंकि टंकी बन जाने के बाद ऊपर से पाइपलाइन एवं वॉल का कार्य अधूरा है बारिश के दो माह शेष है ऐसे में कह नहीं सकते हैं कि नल जल योजना का शुद्ध पानी लोगों के घरों पर पहुंचेगी कि नहीं सारंगपुर विकास खंड क्षेत्र में लगातार गिर रहे भूजल स्तर के कारण प्रत्येक वर्ष लगभग सभी ग्रामों में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होती है। ग्राम पंचायत की नल जल योजना भी खोदी बारिश में भी करना पड़ेगा जल संकट से सामना पड़ाना में नल जल योजना पाइप लाइन बिछाई जाने के दौरान जेसीबी के द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा संचालित नल जल योजना पाइप लाइन जगह-जगह से खोद दी गई है तो ऐसे में बारिश से पहले कुंडालिया डैम नल जल योजना का पानी लोगों को नहीं मिला तो बारिश में भी लोगों को पीने के पानी का जल संकट से सामना करना पड़ेगा क्योंकि गांव का पानी ट्यूबवेल हो या हैंड पंप मोला एवं कड़वा पानी है एवं ग्राम पंचायत की नल जल योजना टूट फूट होने के कारण ठप्प हो जाएगी एवं ग्राम पंचायत के द्वारा नल जल पानी की टंकी शोपीस बनकर नजर आएगी ग्रामीण जन प्रदुमन परमार कैलाश टेलर मुकेश जलोदिया नाहरसिंह गुर्जर संतोष चतुर्वेदी दिनेश परमार आसीर अंसारी नारायण परमार रामबाबू परमार लखन परमार सहित ग्रामीणजनों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष पेयजल के लिए जल संकट का सामना कर परेशानी झेलना पड़ रही है जल निगम को चाहिए कि ठेकेदार के द्वारा जल्दी से जल्दी नल जल योजना पाइप बिछाकर कार्य प्रारंभ कर अधूरी पड़ी पानी की टंकियों का काम शुरू कर दिया जाए जिससे ग्रामीणों को समय पर नल जल योजना के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके एवं ग्राम पंचायत की टूट फूट लाइन के कारण वह भी पीने का पानी नसीब में नहीं होगा।

Related posts

संतोष मित्तल स्कूल मैं विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Ravi Sahu

अबके हटके आम चुनाव,,

Ravi Sahu

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित नमो नव मतदाता सम्मेलन का सीधा प्रसारण

Ravi Sahu

3 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ

Ravi Sahu

जाट महासभा द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।

Ravi Sahu

आशापुरी मित्र मंडल के द्वारा 20 अक्टूबर को निकाली जाएगी चुनर यात्रा,14 किलोमीटर की पदयात्रा कर श्रद्धालु चढ़ाएंगे मां बिजासन को 201 मीटर लंबी चुनर

Ravi Sahu

Leave a Comment