Sudarshan Today
BURAHANPUR

शहंशाह वली दरगाह में 415वें उर्स की तैयारी शुरू, 23 अप्रैल को संदल और 24 को उर्स रहेगा।

10 हजार से अधिक लोग होंगे शामिल, दरगाह मुजावर की लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील।

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो 

बुरहानपुर। सिंधीपुरा वार्ड स्थित शहंशाह वली दरगाह पर 415वें उर्स की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। दरगाह में रंगरोगन सहित अन्य कार्य में लोग काफी दिनों से जुटे हैं। दरगाह मुजावर (सज्जादा नशीन) मोहम्मद फारूख ने बताया कि 23 अप्रैल को संदल व 24 को उर्स रहेगा। इसके अलावा 25 को सोहेला रहेगा। उन्होंने बताया कि बुरहानपुर सहित मध्य प्रदेश, महाराष्ट्रीय, राजस्थान के अलावा दरगाह में अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में अकीदतमंद जायरीन जियारत (दर्शन) करने आते हैं। दरगाह से मुस्लिमजन के साथ-साथ हिंदू व अन्य धर्म के लोगों की भी आस्था जुड़ी है। कई लोगों की यहां मन्नतें भी पूरी होती हैं। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मन्नत उतारने भी आते हैं। दरगाह में करणी कोटाल व जादू टोना और बुरी आत्माओं से छुटकारा मिलता है। दरगाह में हर साल उर्स के मौके पर 10 हजार से अधिक लोग आते हैं। मुजावर फारूक ने लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने और आचार संहिता का पालन करने की सभी लोगों से अपील की हैं। इसके साथ ही उन्होने ज्यादा से ज्यादा संख्या में उर्स में आने के लिए आमजन से गुजारिश की हैं।

Related posts

निगम आयुक्त ने शुक्रवार को टीएल बैठक ली बैठक में में विभागीय अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Ravi Sahu

नेपानगर पुलिस ने रेलवे पुलिया के पास घेराबंदी कर एक आरोपी के कब्जे से 1 किलो 360 ग्राम गांजा किया जप्त

Ravi Sahu

बनाना फेस्टिवल-2024 हेरीटेज वॉक के तहत अतिथियों ने बुरहानपुर के पर्यटन स्थलों को करीब से देखा

Ravi Sahu

नेपानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाकड़ी के निंगवाल ढाना में करीब पिछले 4 महीने से हैडपंप खराब है!

Ravi Sahu

महिला मोर्चा, आईटी, सोशल मीडिया की कार्यकारिणी घोषित

Ravi Sahu

बायो मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन व्यवस्थित रूप से करें

Ravi Sahu

Leave a Comment