Sudarshan Today
Other

जीवन कौशल एवं करिअर हेतु परामर्श के लिए उमंग किशोर हेल्पलाइन का उपयोग करें विद्यार्थी -डॉ छोटूराम सेन

 

 

पचोर (राजेश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

वीर सावरकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पचोर में विगत दिवस ” उमंग उच्चशिक्षा हेल्थ एण्ड वेलनेस” कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना खेल विभाग, युथ रेडक्रॉस, मतदाता साक्षरता क्लब एवं भोज मुक्त विवि के बेनर तले किशोर एवं युवा विद्यार्थियों के लिए चलाये जा रहे विविध कार्यक्रमों की श्रृंख्लाये महाविद्याय प्राचार्य प्रो. आर.के. गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यकम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. गुप्ता ने विद्यार्थियों से मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार तथा जीवन कौशल एवं करिअर मार्गदर्शन के संबध में चर्चा की एवं साथ ही इस हेतु उमंग किशोर हेल्पलाइन टोल फ्री 14425 की विस्तार से जानकारी दी। इस हेल्पलाइन का उपयोग कर विद्यार्थी निःशुल्क मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में ‘उमंग’ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. छोटूराम सेन एवं युथ रेडक्रॉस एवं भोज प्रभारी श्री रविन्द्र मेवाड़ा एवं इएलसी प्रभारी डॉ. दिलीप गर्ग ने भी विद्यार्थियों को मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, स्वास्थ्य एवं एनीमिया, आपातकालीन देखभाल कौशल एवं रक्तदान विषयों पर विद्यार्थियों से चर्चा की एवं उनके प्रश्नों के उत्तर दिये। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. छोटूराम सेन ने किया एवं आभार रविन्द्र मेवाडा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. ज्ञानप्रकाश यादव, रविन्द्र मेवाडा, राजेश जोशी, महेश सोनी, श्रीमती अर्चना लोधी, नारायण सिंह अहिरवार, संतोष प्रजापति,, डॉ राकेश परमार, डॉ नीलम मेवार, श्रीमती मानसी दांगी प्रशांत पाटीदार श्रीमती पूजा पाटीदार दीपक मानव सुनील वर्मा, आर.के. पाटीदार विजयवर पाटीदार, निर्मल नागर जगदीश साहू हुकुमचन्द जाटव नारायण घावरी रमेशचन्द्र कोबार विनोद अहिरवाल घनश्याम जांगड़ा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद ने माना आभार

Ravi Sahu

खुले में तथा बिना अनुमति के मांस तथा मछली के विक्रय पर रोक करने हेतु नगर परिषद राजपुर ने दी समझाईश

Ravi Sahu

इमझिरा में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

Ravi Sahu

मुख्यालय करंजिया के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया कौन बनेगा धनपति

Ravi Sahu

कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से ही जीत संभव होती है: एड. प्रीतम सिंह         

Ravi Sahu

चौपाटी सेंटर पुराना बस स्टैंड में मतदाता जागरूकता को लेकर चलाया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment