Sudarshan Today
khargon

17 अप्रैल को श्री रामनवमी के अवसर पर शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

 

 

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ लालू जामलकर खरगोन

खरगोन जिले के बड़वाह में 17अप्रैल बुधवार को होने वाले रामनवमी के आयोजन नगर में इस बार भगवामय से होगा।इसकी तैयारियों को लेकर समिति ने नगर में जोर शोर से तैयारियां कर रही है।इसी कड़ी में समिति के कार्यकर्ताओं ने घर-घर भगवा झंडे लगाने की अपील की है। आयोजन श्री राम जन्मोत्सव समिति बड़वाह के तत्वावधान में अपने 15 वा वर्षो से निरंतर किया जा रहा है।शोभायात्रा को लेकर समस्त हिंदू समाज में उत्साह का वातावरण बना हुआ है।समिति के सदस्यों ने भ्रमण करके आमजनों को शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही है।बुधवार शाम 4 बजे प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर से भगवान राम जी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इसके पहले मंदिर परिसर में पूजन-अर्चन होगा।इस अवसर पर गोपाल मंदिर के महंत हनुमान दास जी महाराज भी बग्गी में विराजित रहेगे।

निमाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक पीयूष कुशवाह एवम गायिका विनिता जोशी भजनों की प्रस्तुती देंगे

भव्य शोभायात्रा में भगवान् श्री राम डोले में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। शोभायात्रा के दौरान सुप्रसिद्ध भजन गायक पीयूष कुशवाह एवम गायिका विनिता जोशी ओम गुरु म्यूजिकल ग्रुप खलघाट द्वारा शानदार भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी।|साथ ही बैंड बाजे डीजे डोल ताशे घोड़े बग्गी ड्रोन कैमरा विश्व शांति हेतु चालित हवन कुंड यात्रा में शामिल रहेंगा।

सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक संस्थाओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया

श्रीराम जन्मोत्सव समिति के पं अखिलेश गौतम,विधायक सचिन बिरला नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता यात्रा नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल सयोजक अनिल राय भुवनेश सेंगर विजय सोनी अन्नू तिवारी निशांत सोनी अर्पण सराफ रितेश कौशल सुनील नामदेव विक्रम सोंलकी बँटी कौशल नरेंद्रसिंह सोंलकी कैलाश पवार (मोदरी दूध)कपिल सोनी आशीष गुप्ता हर्षित चंद्रवंशी सन्नी कुवादे पप्पू शाह समीर माहुले अर्पित किवे विक्की पवार अंतिम केवट संजय उपाध्याय विशाल कुमरावत ने क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक संस्थाओं से आग्रह किया है, कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

पालकी यात्रा में यह रहेगी व्यवस्था —–

समिति के आकाश दांगी अंकुश विश्वकर्मा उमेश वर्मा ने बताया कि शोभायात्रा नगर के अति प्राचीन मंदिर गोपाल मंदिर के महंत श्री हनुमान दास जी महाराज के सानिध्य में 17 अप्रैल बुधवार को निकाली जाएगी।यात्रा के दौरान सुसज्जित बग्गी में महंत श्री हनुमानदास महाराज विराजमान रहेंगे।वही यात्रा में इंदौर के भजन गायक पीयूष कुशवाह विनिता जोशी अपनी भजन मंडली के साथ शानदार भजनो की प्रस्तुति देंगे।जबकि यात्रा में रंगारंग चलित झांकी भी शामिल रहेगी ।
।यात्रा में विश्वशान्ति के लिए चलित हवन कुण्ड रखा जायेगा
इन मार्गो से निकलेगी शोभायात्रा —–
सुनील नामदेव विक्रम सोलंकी विशाल सन्नी वर्मा ने बताया कि
मर्यादा पुरुषोत्म श्रीरामजी की शोभायात्रा की शुरुआत शहर के अतिप्राचीन नागेश्वर मंदिर से होगी ।जो कालका माता,झंडा चौक,एम जी रोड़ ,मेन चौराहा ,जय स्तंभ चौराहा होकर नंदा मार्ग कुम्हार मोहल्ला,विनोबा मार्ग,तिलमाण्डेश्वर मार्ग,गुरवा मोहल्ला ,जवाहर मार्ग पहुंचेगी।जहा से यात्रा सराफा बाजार, शीतला माता होते हुए पुनःनागेश्वर मंदिर परिसर पहुँचेगी।जहा आयोजन का समापन होगा|

Related posts

खरगोन जिले कीतीनों निकायों की मतगणना आज

Ravi Sahu

विकास यात्रा में वार्ड 20 में किया भूमिपूजन

Ravi Sahu

खरगोन महेश्वर के पर्यटक स्थलों,का,कलेक्टर एसपी ने कियाअवलोकन

asmitakushwaha

आदिवासी जनशक्ति युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पद पर रवि खन्ना को नियुक्त किया गया

asmitakushwaha

झिरनिया जनपद शासन को लगाया लाखो का चूनापहली ही बारीश में 3,लाख 54हज़ारका शोक्ता गड्ढा पहली बारिश मे भ्रष्टाचार की चढ़ा भेंट

Ravi Sahu

प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास एवं देखभाल पर क्षमतावर्धन प्रशिक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment