Sudarshan Today
pachour

ढाई लाख दियों से जगमगाई भेसवा पहाड़ी श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के पांचवें दिन शाम को हुआ दीपोत्सव,भेसवा कलाली माता में हजारों श्रद्धालुओं के बीच मना उत्सव

पचोर (सुदर्शन टुडे)।

चैत्र नवरात्रि के मौके पर भैसवा कलाली माता मंदिर परिसर में आयोजित 108 कुंडीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के मौके पर पांचवें दिन शनिवार की शाम मंदिर सहित पहाड़ी पर 2 लाख 51हजार मिट्टी के दीपों की रोशनी से जगमग हो उठे हजारों लोगों के साथ राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने सपत्नीक परिवार एवं साथियों के साथ दीप प्रज्वलित किए दीपोत्सव के दौरान शानदार आतिशबाजी भी की गई एवं दपोत्सव मनाया गया इस दौरान शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा में शामिल होनेवाले यजमानों के परिवार सहित भेसवा कलाली लीमा चौहान हराना दराना भवानीपुरा गुलावता मऊ पड़ाना सारंगपुर धामंदा सहित आसपास के कई गांव के श्रद्धालु शामिल हुए शाम होते ही मंदिर परिसर नक्षत्र वाटिका हवन परिसर सहित पहाड़ी के प्रांगण पर 2 लाख 51 हजार दीपक प्रज्वलित कर आतिशबाजी की गई जिससे पुरी पहाड़ी जगमगा उठी तीसरे वर्ष में होने जा रहे 108 कुंडीय श्री शतचंडी महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित इंद्रजीत पाराशर एवं संजय व्यास सहित अन्य पंडितों के द्वारा दिन में यजमानों के द्वारा यज्ञ स्थल पर आहुतियां दे रहे हैं वही भव्य दिव्य मंदिर-निर्माण के साथ एकवैदिक पाठशाला बाबू शॉपिंग कंपलेक्स सत्संग हॉल संत कुटिया सहित पार्किंग जोन बनाकर इस धाम को विश्व पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश का पहला शक्तिपीठ बनाएजाने की श्रद्धालुओं की मंशा है इसी के लिए देव आवाह्न के लिए दो वर्षों से यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है मैं नवरात्रि के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है रोजाना आसपास के गांव सहित दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां बिजासन के दर्शन करने पहुंच रहे हैं इस दौरान जनपद सदस्य देव नागर कैलाश नागर भागीरथ पटेल मोहन नागर रायपुरिया हेमराज नागर बृजेश नागर कैलाश पंडा नारायण पंडा सरपंच कुलदीप नगर रामबाबू विआईपी सहित मंदिर समिति एवं अन्य सभी धार्मिक संगठनों के लोगों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रमको सफल बनाया।

Related posts

मुझे विधायक मंत्री नहीं बनना मुझे तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का एक छोटा सा सिपाही बनना

Ravi Sahu

सरकार बनना तो छोडीए दिग्विजयसिंह अपनी जमानत बचा लें – मंत्री विश्वास सारंग

Ravi Sahu

भोलेनाथ की निकली नगर में बरात, महाशिवरात्रि पर्व मनाया धूमधाम से, मंदिरों में सुबह से शाम तक रही श्रद्धालुओं की भीड़

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीर सावरकर शा.महाविद्यालय पचोर कॉलेज के अतिरिक्त कक्ष का वर्चुअल लोकार्पण किया।

Ravi Sahu

रंग पंचमी पर जमकर बरसा रंग गुलाल, जमकर झूमे मंत्री सांसद

Ravi Sahu

लायंस क्लब पचोर उड़ान ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम करौंदी पहुंचकर मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित की।

Ravi Sahu

Leave a Comment