Sudarshan Today
Other

हेडला पटना ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई

सुदर्शन टुडे
सरगुजा संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

कोरिया जिले के बैकुंठपुर केअंतर्गत आने वाला ग्राम पटना में शांतिपूर्ण तरीके से परसा पराके ईदगाह में नमाज अदा की गई नमाज सुबह के 8:00 बजे पटना के परसा परा के ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई नमाज हाफिज शूजाउद्दीन ने पढ़ाई आपको बता दें कि पवित्र रमजान माह के 30 रोजा पूर्ण होने के बाद एक सवाल को ईद उल फितर की नमाज अदा की जाती है इस मौके पर हाफिज शूजाउद्दीन साहब ने देश व दुनिया के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी और खासतौर से यह संदेश दिया कि हमारे नबी करीम सल्लल्लाहो ताला वसल्लम ने हमें जो दर्श दिया है हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलना है जिन काम को करने की हमारे नबी ने हुकुम दिया हमें उन काम को करना चाहिए और जिन काम से मना किया उसे नहीं करना चाहिए क्योंकि आप सारे जहां के लिए रहमत बनके आए हैं और आप सबके नबी हैं तो हम सब को चाहिए कि आपस में एखलाक मोहब्बत के साथ जिंदगी बसर करना चाहिए इस मौके पर सदर जनाब मोहम्मद खलील साहब मोहम्मद मिन्नत खान मोहम्मद जुम्मन खान रईस खान एवं कमेटी के सारे सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

पीएम आवास फर्जीवाड़ा: मुख्य आरोपी अमरलाल नागले इंदौर से गिरफ्तार

rameshwarlakshne

कलेक्टर विकास मिश्रा के मार्गदर्शन में आज मैया अभियान का एक वर्ष पूरा 

Ravi Sahu

कराहल तहसील इलाके के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पास का मामला, आदिवासियों के आशियानों के सामने पत्थर खदान शुरू कर रहे रसूखदार, विरोध

Ravi Sahu

आचार्य श्री जी की विनयांजलि में नोहटा,जबेरा में सम्मिलित हुए मंत्री- धर्मेंद्र सिंह लोधी

Ravi Sahu

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती

Ravi Sahu

गणगौर उत्सव में आई महिलाओं व बालिकाओं को दी विधिक जागरूकता संबंधी जानकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment