Sudarshan Today
baitul

सेवा और समर्पण के भाव से मनाया जन्मदिन वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की सेवा के बाद जिला अस्पताल में किया रक्तदान

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

बैतूल। राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय के जन्मदिन पर संगठन के सदस्यों ने वृद्ध आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को फल एवं बिस्किट के पैकेट वितरित किए। उनके चरण छूकर आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन के पदाधिकारियों ने गौ माता का पूजन भी किया। संगठन के जिला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि प्रदेश संयोजक के जन्मदिन पर सुबह खेड़ी स्थित ताप्ती माता के दर्शन के बाद शनि देव का पूजन कर केरपानी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां भगवान हनुमान जी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रदेश संयोजक ने मानव सेवा माधव सेवा को चरितार्थ करते हुए जिला अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान भी किया। इस प्रकार सेवा और समर्पण के भाव से जन्मदिन को यादगार बनाया गया।अनुज राठौर ने बताया कि वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों ने बड़े ही हर्षित मन से केक काटकर जन्मदिन की खुशियां बांटी। प्रदेश संयोजक पवन मालवीय को बुजुर्गों ने स्वस्थ और दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया। प्रखंड अध्यक्ष सोमेश सोनी ने बताया कि संगठन के सदस्यों का जन्मदिन सेवा रूपी ही मनाया जाता है। त्रिवेणी गौ शाला में गौ पूजन के बाद जामठी स्थित मातोश्री आश्रम में बुजुर्गों के साथ मिलकर संगठन के सदस्यों ने जन्मदिन को यादगार बनाया। तहसील संयोजक संदीप मालवीय ने बताया कि ज़िला अस्पताल में रक्तदान करने के साथ ही गरीब परिवार को भोजन वितरित किया। इस पूरे सेवा कार्य में प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे, ज़िला युवा संयोजक अमित यादव, वरिष्ठ सहयोगी गोलू उघड़े, तहसील गौरक्षा प्रमुख स्वप्निल छोटू पवार, हेमंत पाटिल, आदित्य बझले, ऋषभ बोटोले उपस्थित रहे।

Related posts

भाजपा प्रत्याशी सांसद श्री उईके ने रंग पंचमी पर दाखिल किया अपना नामांकन  

Ravi Sahu

सदर बाजार में फिर मोबाइल चोरी, पुलिस की नाकामी उजागर

Ravi Sahu

बालकृष्ण हायर सेकेंडरी स्कूल ने विश्वकर्मा भगवान के प्रांगण में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें दो शिक्षकों को स्कूल द्वारा कार गिफ्ट मे दी गई 

Ravi Sahu

कर्मा जयंती समारोह में आने के लिए दे रहे आमंत्रण पदम् शेष नागदेव मंदिर सदर में आयोजित हुई बैठक

Ravi Sahu

आठनेर नगरपरिषद अधिकारी का आभार :- भालेकर

rameshwarlakshne

ग्रामीणों ने धामन्या में नदी से रेत भरते 4 ट्रेक्टर पकड़े,पुलिस ने रेत खाली कर ट्रेक्टर लाये थाने

Ravi Sahu

Leave a Comment