Sudarshan Today
Other

पुलिस की सूझबूझ एवम तात्पर्यता से चोरी करने वाले गिरोह के सरगना एवम चोरी के माल सहित गिरफ्तार

 

महेश प्रसाद

मनेंद्रगढ़
पोड़ी के जी० एम० काम्पलेक्स पोड़ी, नगर पालिक निगम, हनुमान मंदिर के परिसर के अंन्दर में चोरी करने वाले गिरोह के सरगना चोरी के माल सहित गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर चन्द्रमोहन सिंह के द्वारा जिले मे नकबजनी एवं चोरी पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक गंगा साय पैकरा के नेतृत्व में चोर गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही किया गया। थाना पोड़ी को सूचना मिला की अज्ञात चोर गिरोह सकीय होकर आस पास नगर पालिक निगम के S.L.R.M सेन्टर, जी०एम० काम्पलेक्स, हनुमान मंदिर से रात्रि ताला तोड़कर, दान पेटी व रुपये चोरी कर लिये है। कि सूचना पर अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर चोरो की धरपकड़ हेतु टीम गठित किया गया चोरो की गतिविधियों पर नजर रखने गठित टीम के द्वारा पोड़ी साप्ताहिक बाजार के पास अलग अलग रास्ते में छिपकर अज्ञात चोरो को पकड़ने हेतु जाल बिछाया गया। पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल में बीती रात 02.30 बजे अजय कुमार व कल्लू उर्फ विनेश्वर के साथ अन्य 02 साधी चोरी करने के फिराक में घुमते फंस गये जिन्हे घेरा बन्दी कर दबोचा गया जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम (1) अजय कुमार पिता हरिश चंन्द्र बसोर उम्र 20 साल निवासी केराडोल पोड़ी थाना पोड़ी जिला एमसीबी (छ०ग०) (2) कल्लू उर्फ विनेश्वर कुमार पिता राजा बसोर उम्र 20 साल निवासी केराडोल पोड़ी थाना पोड़ी जिला एमसीबी (छ०ग०) के रहने वाले बताये जो अपने साथ अन्य 02 नाबालिग बालको को भी चोरी करने के लिए साथ लेकर निकलना बताये। जिन्हे सख्ती से अलग अलग पूछताछ करने पर 01.04.2024 को मध्य रात्री में हनुमान मंदिर के दरवाजा की कुन्डी व ताला को तोड़कर मंदिर के अंन्दर प्रवेश कर मंदिर में रखे लोहे की दान पेटी व अंन्दर रखे रुपये को चोरी करना तथा दिनांक 25.03.2024 को नगर पालिक निगम S.L.R.M सेन्टर से इलेक्ट्रानिक तराजू, व बेल्चा की चोरी करना तथा जी० एम० काम्पलेक्स पोड़ी के अंन्दर घरों में घुस कर कुर्सी, बाल्टी, पंखा, तथा अन्य स्थानों से 02 नग दुल्लु पंम्प चोरी करना स्वीकार किये उनके कब्जे से उक्त चोरी की सभी सामग्री व मंदिर के दान पेटी व रुपये को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है, तथा आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा गठित टीम में थाना प्रभारी पोड़ी श्री गंगा साय पैकरा, सहायक उप-निरीक्षक श्री कमलेश पाण्डेय, केश्वर राम मरावी, प्रधान-आरक्षक अशोक एक्का, संन्तोश सिंह, आरक्षक नवीन कुमार, नियाजुद्धीन, शहबाज, यशवंत सिंह, चंन्द्रभूशण, पिताम्बर सिंह, प्रदीप पाण्डेय, राम प्रकाश, लिगराज मण्डल, की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

एडीजी, पुलिस अधीक्षक ने जन आशीर्वाद यात्रा के रूट का भ्रमण कर लिया जायजा पुलिस अधिकारियों को दिये निर्देश 

Ravi Sahu

घर जाकर दिए हितग्राहियों को प्रमाण पत्र

Ravi Sahu

कांग्रेस नेता ने किया कई गाँव का किया दौरा पीड़ित किसानों से की मुलाकात,खेतों पर जाकर खराब फसल का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

लायंस क्लब ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

सूखने लगी किसानो की फसलें एक माह बाद भी नहीं बदला घटेरा आदिवादी मोहल्ले का बिजली ट्रांसफार्मर

Ravi Sahu

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment