Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सीओ की नाक के नीचे उड़ रही कलेक्टर के आदेश की धज्जिया

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

ठीकरी – बड़वानी जिले के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा बड़वानी जिले को नंबर 1 की स्तिथि मे लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहै वही अधिकारी कर्मचारी बड़वानी कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं कर रहे है बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सभी पंचायत के सचिव को अपने अपने मुखायलय पर रहने के निर्देश दिए थे परन्तु अधिकांश कर्मचारी आदेश का पालन न करते हुए आदेश की धज्जिया उड़ा रहे है ऐसा ही मामला ठीकरी जनपद का है ठीकरी जनपद छेत्र के अंतर्गत 56 पंचायते है परन्तु एक भी सचिव पंचायत मे नहीं दीखते वही आये दिन जनता को अपने कार्य को लेकर सचिव की राह ताकना पड़ती है पंचायत मे सचिव का बैठना तो दूर की बात है 1% सचिव भी अपने मुखायलय पर नहीं रहते वही अधिकारी भी आँखो पर काली पट्टी बांध कर बैठे हुए है ऐसे मे कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करना कितना उचित है
सचिव और सीओ एक ही बिल्डिंग मे रह रहे
ठीकरी जनपद सी औ राजेंद्र दीक्षित तो अपने ठीकरी मुख्यालय मे गोपी विहार कालोनी मे रह रहे है वही सचिव अपने अधिकारी एवं जिले के अधिकारियो के आदेश का पालन नहीं कर रहे ग्राम पंचायत बजट्टा के सचिव संजय मंगरौलिया और ठीकरी जनपद सीऔ ठीकरी की गोपी विहार कालोनी मे एक ही बिल्डिंग मे रहे है ऐसे मे सी औ सहाब के सामने ही खुल्लेआम आदेश की धज्जिया उड़ रही है कलेक्टर के आदेश के अनुसार बजट्टा सचिव ना तो कोई किरायनामा पेश किया और ना ही वह मुखायलय पर रह रहे है इस संबंध मे ठीकरी पत्रकार गणेश जायसवाल के द्वारा जनहित मे 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी निराकरण मे बताया की ठीकरी जनपद सीऔ के द्वारा सभी सचिवों को अपने मुखायलय पर रहने निर्देश पत्र जारी कर दिए है परन्तु वर्तमान आज तक एक भी सचिव मुख्यालय पर नहीं रह है ज़ब इस संबंध मे जनपद सी औ राजेंद्र से सम्पर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की छोटे कर्मचारी अधिकारी के आदेश की खुल्ले आम धज्जिया उड़ा रहे है

Related posts

नवागत कलेक्टर ने किया पदभार ग्रहण

Ravi Sahu

खरगोन जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही में मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Ravi Sahu

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सिलवानी के उत्कृष्ट विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन ।

asmitakushwaha

ब्रम्हांड में केवल धरती जिसमें जीवन, प्रकृति रक्षक देशों में केवल प्यारा भारत देश

Ravi Sahu

लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, सिलवानी से उदयपुरा का सड़क संपर्क टूटा,

Ravi Sahu

ईसागढ़ के छात्रों ने जीते मेडल

Ravi Sahu

Leave a Comment