Sudarshan Today
MANDLA

एकीकृत माध्यमिक शाला में विगत माह पहले लाखों रूपए का मरम्मत कार्य कराया गया, हल्की सी तूफान में पलटी बल्ली छप्पर

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। गौरतलब है कि मंडला जिले के विकासखण्ड निवास अंतर्गत महज 5 किलोमीटर दूरी पर एकीकृत माध्यमिक शाला भीकमपुर में 24/03/2024 को अचानक हवा तूफान के चलते शाला भवन के छप्पर सीट बल्ली उड़कर गिर गया। वहीं एक तरफ सरकार शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए क्ई लाखों रुपए खर्च कर रही है तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों द्वारा मरम्मत कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार की होली खेली जा रही है आपको बता दें कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत मामाध्यमिक शाला भवन मरम्मत कार्य के लिए लगभग एक लाख चौसठ हजार रूपए स्वीकृत हुआ था। जिसमें मरम्मत कार्य कराया गया, लेकिन कैसी तकनीकी लगाई जोकि हल्की सी तूफान में छप्पर बल्ली पलट गई। उक्त मरम्मत कार्य से यह सिद्ध होता है कि तकनीकी ज्ञान अभाव के कारण लाखों रूपए का हेराफेरी की गई, तथा यह मरम्मत कार्य किसके मार्ग दर्शन में कार्य कराया गया। सूत्रों के मुताबिक यह कार्य शिक्षक, उपयंत्री, एसडीओ के मार्गदर्शन में हुआ है साथ ही बी आर सी,बी ई ओ भी मरम्मत कार्य को देखते थे, वहीं माध्यमिक शाला भीकमपुर में पोलिंग बूथ भी है।दरअसल यह है कि जिम्मेदारों द्वारा तकनीकी ज्ञान अभाव के कारण सरकार के राशि का धड़ल्ले से होली खेली गई, वहीं बीआरसी से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया जब दूसरे फोन से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने गोल मोल जवाब दिया। और उपयंत्री से भी फोन के माध्यम से बात हुई तो उन्होंने कही अच्छी तकनीकी से कार्य कराया गया हम स्वयं लग के कराए हैं। साथ ही उसी समय कई कार्य भी चल रहे थे मेरे को बिजट भी करनी पड़ती थी, ऐसी तुफान ही थी। अब यह देखना है कि जिला कलेक्टर द्वारा इस मरम्मत कार्य में क्या जांच होता है और शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

Related posts

खनिज का अवैध परिवहन करते 2 वाहन जब्त

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंडला में आयोजित जनसभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते का नामांकन दाखिल कराया

Ravi Sahu

मंडला निवास रोड़ में नायब तहसीलदार की बोलोरो कार और बस की आमने सामने की हुई टक्कर

Ravi Sahu

सिंगारपुर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला और रैली निकाल कर मतदाताओं को दिया जागरूकता का संदेश

Ravi Sahu

जवाहर नवोदय विद्यालय में मानवी यादव का चयन

Ravi Sahu

मोहगांव माल में सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से हो रहा कब्जा

Ravi Sahu

Leave a Comment