Sudarshan Today
up

जब जब होती है धर्म की हानि तब तब होता है परमात्मा का अवतार

सुदर्शन टूटे ब्यूरो रिपोर्ट आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

गोपालपुर बकेवर फतेहपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन में राष्ट्रीय कथा व्यास प्रदीप जी महाराज कानपुर वाले ने श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत भगवान कृष्ण जी के जन्म की कथा सुनाते हुए भक्तों को बताया कि किस प्रकार से जब कंस का अत्याचार बड़ा समाज में संसार में तब भगवान ने अपनी मां देवकी के गर्भ से उत्पन्न होकर के भक्तों की रक्षा के साथ ही साथ आज के विषय में महाराज जी ने बताते हुए कहा प्यारी वर्तमान स्थिति यही है हमारे धर्म को दिखाने के लिए बहुत सारे कल से बैठे हैं जो लगातार सनातन धर्म को खोखला करते जा रहे हैं और भारत देश को खोखला करते जा रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब भगवान का अवतार किसी न किसी महान पुरुष के रूप में होगा और अगर एक भाव से देखा जाए तो ऐसे महान पुरुष का अवतार हो भी चुका है इशारा करते हुए राष्ट्रीय कथा व्यास ने कथा के माध्यम से भक्तों को भजन सुनाया नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की और भक्तों ने खूब आनंद लिया आगे के प्रसंग में भगवान कन्हैया की बाल लीला में भगवान ने पूतना को अपना निज धाम प्रदान किया एक संदेश मिला कि परमात्मा के जैसा कौन दयालु होगा जो पूतना भगवान को जहर पिलाने आई थी भगवान उसको अपना निज धाम प्रदान कर दिया इस अवसर पर आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी आचार्य प्रदीप मिश्रा आचार्य राघव तिवारी आचार्य पवन मिश्रा आचार अभिषेक श्री स्वामीनारदानन्द जी महाराज आदि सैकड़ों की संख्या में भक्त रहे

 

 

Related posts

जिस पर कृपा श्याम की होई

asmitakushwaha

हिंदुत्वऔर समन्वय समिति की बैठक स्वागत सम्मान समारोह

asmitakushwaha

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत, बलिया की नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर मे मीटिंग*

Ravi Sahu

घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में बच्चों का बढ़ाया गया मनोबल

Ravi Sahu

उन्नाव: खेत में तरबूज खाने गए दो बच्चों के शव गंगा नदी में मिले, मौके पर पहुंची पुलिस     

asmitakushwaha

गौ आश्रय स्थल बना प्रताड़ना केंद्र,भूख प्यास से तड़प कर मर रही गाये।

Ravi Sahu

Leave a Comment