Sudarshan Today
Pandurna

पांढुरना जिला कलेक्टर की अध्यक्षता मे समय सीमा की बैठक संपन्न

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न दिनांक 27 मार्च 2024 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पांढुर्णा के सभाकक्ष में कलेक्टर पांढुर्णा की अध्यक्षता में जिले की तहसील पांढुर्णा एवं सौंसर अनुभाग के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारियों की समय सीमा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पांढुर्णा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पांढुर्णा, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पांढुर्णा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पांढुर्णा, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पांढुर्णा, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी पांढुर्णा, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पांढुर्णा एवं अनुभाग सौसर से खण्ड चिकित्सा अधिकारी सौसर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहगांव, लोधीखेडा, पिपला नारायण वार, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सौसर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सौसर, एवं अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। समीक्षा में समस्त विभाग प्रमुख से सी०एम० हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों से पृथक पृथक समीक्षा करते हुये प्राप्त शिकायतो का निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। 50 दिवस से अधिक अवधि की लंबित सी०एम० हेल्पलाइन शिकायतों का नियमानुसार निराकरण करते हुए आवेदक की संतुष्टिपूर्ण बंद कराये जाने के सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। समीक्षा में राजस्व अभियान के तहत EKYC अनुभाग सौसर पांढुर्णा के ग्रामो का लक्ष्य के अनुरूप कार्य किये जाने पर सभी अधिकारी / नोडल अधिकारी / पटवारी / सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार को निर्देशित करते हुये शेष बचे कार्य को पूर्ण किये जाने, एंव नक्शा तरमीम के कार्य हेतु अनुभाग सौसर एंव पांढुर्णा के पटवारियो को निर्देशित करते हुये कार्य पूर्ण कराये जाने के सबंध मे सबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।समीक्षा के दौरान जिला स्तर पर जल संरक्षण हेतु सेक्टर वाईस नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रत्येक ग्रामो का भ्रमण कर जल संग्रहण हेतु कार्य योजना तैयार करते हुये, प्रत्येक ग्रामों में छोटे-छोटे तालाब निर्माण किया जावे, मनरेगा के तहत परियोजना तैयार एंव नवीन जल संग्रहण की योजना का प्रस्ताव तैयार दिनाँक 19 अप्रैल 2024 के पूर्व तैयार किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एंव अमृत सरोवर, वाटर सेट, पूर्व मे निर्माणाधीन तालाब जिस पर नदी नाले का पानी आने से मिटटी का भराव हो जाने से तालाब का गहरीकरण करते हुये, गांवो से गुजरने वाले नदी नाले पर पानी का संग्रहण हेतु छोटे-छोटे स्टॉम डेम बनाये जिससे पानी का सग्रहण हो सके तत्सबंध मे सबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया

Related posts

प्लाट के लिए कम पैसे की लालच देकर फसा रहे लोगो को,अधिकारी भी नही कर रहे कोई कार्रवाई

Ravi Sahu

सौसर के ग्राम बेरडी से निकली अक्षद कलश यात्रा

Ravi Sahu

दिव्य ज्योति विद्या मंदिर पांढुरना के ग्राम लेंढोरी में मनाया वार्षिक उत्सव

Ravi Sahu

कोटवारो ओर आगंनवाडी कार्यकर्ताओ को दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

कृषि मंडी में शुरू हुआ अनाज खरीदी बिक्री

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन में लगे समस्त सैक्टर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को दिया चुनावी परीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment