Sudarshan Today
Other

कमिश्नर एवं कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्य का किया निरीक्षण

शहडोल। कमिश्नर बी.एस.जामोद एवं कलेक्टर तरूण भटनागर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय शासकीय कन्या महाविद्यालय शहडोल में मतदान कर्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण के दौरान कमिश्नर बीएस जामोद ने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर्सों एवं मतदान कर्मिकों से मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम मशीनों को चालू, बंद करने एवं माकपोल करने के बाद वास्तविक मतदान करने के लिए ईव्हीएम मशीनों को कैसे तैयार करना है, इसकी जानकारी भी प्राप्त की। कमिश्नर श्री बीएस जामोद ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मिकों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम या व्हीव्हीपीएटी मशीनों के संबंध में अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करे जिससे मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलीभांति से अध्ययन कर लें। मतदान प्रक्रिया के संबंध में किसी भी तरह की जिज्ञासा अथवा शंका हो तो उसका समाधान अभी कर ले।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोनियों एक्का, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, प्रशिक्षण कार्य के नोडल अधिकारी आर.एस. गौतम, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

चाचोड़ा विधायक प्रियंका पेंची ने मंडल मधुसूदनगढ़ में किया धुआंधार प्रचार

Ravi Sahu

जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत विलासर मे चेकडेम निर्माण संजारी नाला मे चल रहा है जहा सरपंच सचिव के द्वारा डेम में परत के परत वोल्डर बिछाया जा रहा

Ravi Sahu

कलेक्टर ने किया घुसियामाल सिंगारपुर,बरगांव के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरिक्षण किया

Ravi Sahu

पुलिस विभाग एवं परियोजना बाल विकास विभाग द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई ,रोका बाल विवाह

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश भारत पेंशनर समाज की बैठक अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में संपन्न हुई

Ravi Sahu

कमिश्नर और एडीजीपी ने देर रात पाली पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी

Ravi Sahu

Leave a Comment