Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सड़क निर्माण कार्य हेतु संचालित GRTC के पत्थर खदान पर हुई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्यवाही

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय
डिंडोरी, जिले के समनापुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम झांकी में स्थित स्टोन क्रेशर की पत्थर खदान पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में अवैध रूप से विस्फोटक का उपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस की छापामार कार्यवाही के दौरान एक पिकअप वाहन क्रमांक MP 21 B 1615, विस्फोटक कुल 68 नग जिलेटिन सेल कुल 189.04 किलोग्राम, डेटोनेटर कॉमर्शियल 14 नग, सीरीज वायर 31 नग जप्त किए गए साथ ही 39 होल खदान में बने थे जिनमें विस्फोटक प्लांट किया जा चुका था। बीडीएस टीम के अनुसार इस सामग्री को निकाला नहीं जा सकता था इसलिए विस्फोटक टीम की मौजूदगी में विस्फोट किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5, 9 ख के तहत अनुज्ञप्तिधारी प्रकाश चन्द्र शर्मा, के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। बताया जाता है कि उक्त स्थल पर क्रेशर GRTC द्वारा संचालित है जिसके संबंध में खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मेसर्स गौर रोड तारकोट प्रा.लि. शारदा चौक, नागपुर रोड जबलपुर को महाप्रबंधक म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई, डिण्डौरी द्वारा पैकेज कमांक MP12705 से अमरपुर-भानपुर सक्का – अमरपुर (चरगाव)- हथकटा, मानिकपुर तथा पैकेज कमांक M12706 से डिण्डोरी अमरपुर चांदपुर समनापुर- किकरझर सड़क निर्माण कार्य हेतु कार्यालयीन आदेश कमांक / 358/ खनि/ 2021 दिनांक 16.09.2021 से जारी सैद्धांतिक मंजूरी के परिप्रेक्ष्य में अनुमोदित खनन योजना एवं पर्यावरणीय अनुमति प्राप्त कर प्रस्तुत किये जाने से ग्राम झाकी माल, तहसील व जिला डिण्डोरी खन० 31/१ रकवा 1.50 हे. क्षेत्र से गौण खनिज पत्थर (गिट्टी निर्माण हेतु) मात्रा 40000 घमी. उत्खनन कर निर्माण कार्य में उपयोग किये जाने हेतु स्वीकृत निर्माण कार्य की अवधि 10.02.2023 तक उत्खनन अनुज्ञा अग्रिम रायल्टी राशि जमा करने तथा शर्तो पर न.प्र गौण खनिज नियन 1000 के नियम 00(1) (एक) के अन्तर्गत स्वीकृत की गई है। और उक्त फर्म द्वारा गिट्टी के लिए उक्त खदान का उपयोग किया जा रहा था।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस टीम ने सुबह लगभग 6:00 बजे से लेकर दिन भर कार्यवाही को अंजाम दिया और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व वाहन जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने उक्त कार्यवाही मुखबिर से मिली सूचना पर की टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, समनापुर थाना प्रभारी धीरज राज, उप निरीक्षक ताकेश्चरी मरकाम, रम्मा लाल मांझी, प्रधान आरक्षक केश लाल, आरक्षक शिव पुशाम, बीडी एंड डीएस टीम में आरक्षक अमित पटेल सहित तहसीलदार राजाराम कोल भी उपस्थित रहे।

Related posts

जवाहरलाल नेहरू इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने महेश्वर में दिया स्वच्छता का संदेश

Ravi Sahu

सोने की चेन चुराते महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद

Ravi Sahu

2700 रुपए क्विंटल मैं गेहूं क्यो नही खरीद रही सरकार किसानों को घोषणा पत्र मैं क्यों झूठ बोला भाजपा ने देवेंद्र सिंह पटेल

Ravi Sahu

अवैध शराब के व्यापार करने वाले को आष्टा पुलिस के द्वारा कराया गया जिला बदर

Ravi Sahu

अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम चप्पे चप्पे पर रहेगी प्रशासन की नज़र

Ravi Sahu

NMOPS ने दिया विधायक शेरा भैया को ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment