Sudarshan Today
Other

खंडवा सनावद मेमू ट्रेन को मिली हरी झंडी।

शंकर सिंह सोलंकी (बिल्लौद)

सुदर्शन टुडे संवाददाता

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की रेलवे बोर्ड के अधिकारीयों से लगातार चली चर्चा के बाद 12 मार्च से होगा संचालन शुरू।

खंडवा जिलेवासियों के लिए 12 मार्च सौगातें लेकर आ रहा है। रेलवे बोर्ड ने खंडवा सनावद के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है।पिछले कई दिनों से खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल मेमू ट्रेन चलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे इसके लिए 7 मार्च को नई दिल्ली जाकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेल बोर्ड के अधिकारियो के साथ बैठक भी कर चुके थे रविवार को रेलवे ने पत्र जारी कर 12 मार्च मंगलवार से मेमू ट्रेन का संचालन शुरू करने का टाइम टेबल जारी किया है। हालांकि 12 मार्च को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की देखते हुए केवल इस दिन के लिए समय में कुछ फेरबदल किया जा सकता हैं।

रेल अधिकारीयों ने बताया की खंडवा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते और ट्रेन के संचालन के लिए स्टाफ उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया चल रही है इसको देखते हुए अभी इसका एक माह लिए टाइम टेबल जारी किया है जिसे आगामी दिनों में इसका विस्तार कर दिया जाएगा। इसके फेरो के विस्तार में बढ़ोतरी का तथा सप्ताह में 6 दिन चलाने का आश्वासन भी दिया है ।अभी यह मेमू ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलाई जा रही है। बुधवार और गुरुवार दो दिन के लिए इसके मेंटेनेंस के लिए मेमू रैक भुसावल भेजा जाएगा।

*खंडवा सनावद मेमू का शेड्यूल इस प्रकार से रहेगा।*➖

➖खंडवा 9.00 बजे सुबह प्रस्थान

➖अजंती 9.25

➖अत्तर 9.46

➖ कोटलाखेड़ी 9.59

➖निमारखेड़ी 10.08

सनावद 10.30 बजे आगमन

➖,*वापसी में सनावद से खंडवा*➖

➖सनावद 14.45 बजे दोपहर प्रस्थान

➖निमाड़खेड़ी 14.58

➖ कोटलाखेड़ी 15.07

➖अत्तर 15.18

➖अजंती 15.39

➖खंडवा 16.10 बजे आगमन।

Related posts

सच्चा मित्र वह है जो कि विपन्नता के जीवन मे भी सम्पन्न मित्र से कुछ नही मांगे~ पं.हरि किशन जी दुबे (कनवांस वाले)

Ravi Sahu

महिलाओं बच्चियों पर बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ एकजुट हों- कामरेड महेंद्र नायक।

Ravi Sahu

फिर खनिज विभाग का बड़ा खेल फर्जी दस्तावेज से चल रही पत्थर लीज

Ravi Sahu

मैट्रिक परीक्षा में अन्नदा हाई स्कूल का रहा शत प्रतिशत रिजल्ट, 62 छात्र प्रथम श्रेणी से हुए ऊतीर्ण निलेश कुमार 457 अंक प्राप्त कर बने विद्यालय टॉपर

Ravi Sahu

सिंगौरगढ़ में अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन कलेक्टर मयंक अग्रवाल की रही उपस्थित

Ravi Sahu

सलैया स्टेशन में मेंटनेस कार्य करते समय करंट लगने से टीआरडी कर्मचारी की मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment