Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पंचायत समन्वय अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेयए म.पी.हेड

सुदर्शन टुडे, डिंडौरी, जिले भर के पंचायत समन्वय अधिकारी संघ ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंच कर मानसिक वेदना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण प्रगति के आधार पर पी सी ओ का वेतन काटा जा रहा है, निलंबन, वेतनवृद्धि की कार्यवाही करने की धमकी अधिकारियों द्वारा दी जाती है। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण कार्य की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में जाती है।राशि निकालने में न तो पी सी ओ एवं न पंचायत का कोई नियंत्रण है, ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य पूरा नही हो पा रहा है। सी एम हेल्पलाइन शिकायत बन्द न होने पर पी सी ओ का वेतन काटने एवं अन्य कार्यवाही की जा रही है।जबकि योजना में मांग आधारित शिकायते पंचायतों से सम्बंधित होती है जो कि पूर्ण न होने अथवा संतुष्ट न होने पर हितग्राही द्वारा बन्द नही कराये जाने पर पी सी ओ पर कार्यवाही की जा रही है।पी सी ओ का ट्रांसफर बैन में ट्रांसफर करने, अटैच करने अथवा दूसरे जनपदों में अतिरिक्त कार्य करने हेतु आदेशित किया जाना गलत है।ज्ञापन सौपने के दौरान जिला अध्यक्ष शिवचरण मरकाम, राजकरन मरावी, शैलेन्द्र सिंह, दिलीप श्रीवात्री, दयाली सिंह, मनीराम सिंह परस्ते, इंद्र सिंह धुर्वे,आर पी कुशराम, विधान सिंह, एम नेताम, जीवन सिंह, जे एल राजद्वार, मौजूद रहे।

Related posts

ओबीसी महासभा भोपाल के द्वारा मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की सीटों में 27% आरक्षण लागू करने के लिए शिक्षा चिकित्सा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग जी को दिया गया ज्ञापन

asmitakushwaha

झिरन्या में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

asmitakushwaha

साप्ताहिक समय सीमा बैठक का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

जादूगर राना के मैजिक शो का शुभारंभ 01अप्रैल को उचेहरा  कला एवं विज्ञान के तालमेल से स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना हमारा उद्देश्य: जादूगर राना

Ravi Sahu

आचार संहिता उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही सुरेश सिंह कार्यपालिका मजिस्ट्रेट संडावता

Ravi Sahu

प्रवीण गुप्ता राज्यस्तरीय अवार्ड कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में हुए चयनित

Ravi Sahu

Leave a Comment