Sudarshan Today
Other

नवाडीह तालिमी मिशन में रहमानी कंप्यूटर सेंटर का मुखिया ने किया शुभारंभ

एक हाथ में कुरआन तो दूसरी हाथ में कंप्यूटर होना भी जरूरी है: मोहीबुल्लाह

लोहरदगा जिले के किस्को प्रखण्ड अंतर्गत नवाडीह स्थित हज़रत मोजदीद अल्फ़सानी तालिमी मिशन में रहमानी कंप्यूटर सेंटर शुरू हुआ। जिसमें नवाडीह पंचायत की मुखिया मीना कुमारी द्वारा विधिवत रूप से सेंटर का शुभारंभ किया गया। मौके पर मुखिया मीना ने कही कि तकनीक के इस युग में कम्प्यूटर के ज्ञान के अभाव में रोजगार पाना संभव नहीं है। सरकार युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। जिससे निजात के लिए तकनीकी शिक्षा आवश्यक हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कंप्यूटर सेंटर यहां के युवक-युवतियों को अच्छी तालिम देगी। मौके पर सेक्रेटरी मोहीबुल्लाह ने कहा कि पीर-ए-तरीकत रहबरे शरीअत डॉ मो. वलिवल रहमान नकसबन्दी के मार्गदर्शन पर ही कंप्यूटर सेंटर का खुलना संभव हो पाया है, जिससे कि दीनी व दुन्यावीं तालीम दी जा सके। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर का भी ज्ञान होना जरूरी है। एक हाथ में कुरआन तो दूसरी हाथ में कंप्यूटर होना भी जरूरी है। यहाँ तालीमी मिशन में मदरसा, स्कूल के साथ अब कंप्यूटर की भी तालीम मिलेगी। इसके लिए सभी समाज के लोग अपना नामांकन करा सकते हैं। मौके पर सदर अतहर अंसारी, सेक्रेटरी मोहीबुल्लाह अंसारी, मौलाना सलामत, रौनक इकबाल, सेंटर इंचार्ज कलीमुल्लाह कुरैशी, कुद्दुस अंसारी, हाजी मोइन, आसिफ अंसारी, ज़ियाउल हक, हसनैन अंसारी, अनीश अंसारी, रेयाजुल अंसारी, नुरूल्लाह अंसारी, प्यारी कुमारी, रुकसार परवीन, शबाना खातून, इफ्त परवीन सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

इंदरगढ थाना पुलिस की अवैध शराब एवं गांजा विक्रेताओं पर की बडी कार्यवाही

Ravi Sahu

युवक को पीट-पीट कर अधमरा करने वाले आरोपी को दतिया कोतवाली थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने निकाला जुलूस

Ravi Sahu

आदिवासी कल्याण विभाग में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में कोतवाली में धारा 420,409,34 के तहत मामला दर्ज

Ravi Sahu

राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत ने सीहोर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

Ravi Sahu

घटेरा जैसे छोटे से गांव में एक घर के जैन समाज ने अन्य समाज के लोगो के सहयोग से विनयांजलि सभा का किया आयोजन ।

Ravi Sahu

Leave a Comment