Sudarshan Today
MANDLA

चकमक क्लब एक शोध और नवाचार

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला।जिले के एकलव्य फाउंडेशन बीजाडांडी द्वारा एच टी पारेख के वित्तीय सहयोग से मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 10 गाँव के चकमक क्लब के 40 स्रोत बच्चों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 5 मार्च से 6 मार्च 2024 को आयोजित किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण में म्यूजिक एवं थिएटर की गतिविधियों को शामिल किया गया है| जिसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक, कलात्मक, सृजनात्मक, लीडरशीप, तार्किकता और अभिव्यक्ति के अवसर को बढ़ावा देना है। बच्चों में अपने पाठ्यपुस्तक के अलावा अन्य पहलुओं में सीखने की समझ विकसित करने एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझने के लिए खेल, कविता और कहानी के माध्यम से बच्चे किताबों से जुड़ पाये, किताबों को पढ़ कर समझ पाये l बच्चों को एक खुला वातावरण मिले जहाँ पर बच्चे बिना झिझक के अपनी बात रख पाये l अपनी रूचि के अनुसार खेल -खेल के माध्यम से सीख पाये l स्कूल के अलावा बच्चों को ऐसा माहौल या वातावरण मिले जहाँ पर सब एक जगह बैठे व एकत्रित होकर कुछ सीख पाये। एक-दूसरे के अनुभव को साँझा करें, किताबों पर चर्चा करें, सामाजिक परंपराओं के बारे में चर्चा, अंधविश्वास के अलावा अन्य सामाजिक मुददों पर गहन चर्चा की जा सके | इस तरह का माहौल चकमक क्लब में बच्चों को दिया जाता है | इसी कड़ी में दो दिवसीय प्रशिक्षण बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा | इस प्रशिक्षण में बीजाडांडी ब्लाक के 10 गांव – खम्हेरखेड़ा, घुघरी, बारंगदा, विजयपुर, सोधन पिपरिया, मोइयानाला, ढूढ़वा, उदयपुर, ओरिया, पिपरिया (बुदरा) के स्रोत बच्चों को शामिल किया गया है| एकलव्य संस्था बीजाडांडी से राम कुमार धुर्वे, अजय हनोते, देवकी मार्को, सूरज धुर्वे, सुरेश पाल, अजिता चेरो, दीपक गायकवाड़, शिव प्रसाद मरकाम शामिल रहे |

Related posts

मंडला निवास रोड़ में नायब तहसीलदार की बोलोरो कार और बस की आमने सामने की हुई टक्कर

Ravi Sahu

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

Ravi Sahu

आरती को मिली 5 हजार की सहायता

Ravi Sahu

मंडला मिलेट फूड फेस्टिवल में सजी स्थानीय उत्पादों की श्रृंखला

Ravi Sahu

बिछिया जनपद कांप्लेक्स के हनुमान मंदिर में हुई चोरी

Ravi Sahu

रक्तदान सबसे बड़ा दान है- कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना

Ravi Sahu

Leave a Comment