Sudarshan Today
Other

सेमरडीह के कुन्दरी झरिया टँगचोखवा जंगल से युवक का शव हुआ बरामद

बीच जंगल के केंद पेड़ से झूलता शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से शव फंदे से उतर कर जंगल से निकाला

लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरडीह गांव से करीब 5 किलोमीटर दूरी स्थित कुन्दरी झरिया टँगचोखवा के बीच जंगल में एक युवक का शव फंदे से झूलता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगी है । यहां सड़ी गली अवस्था में एक युवक का शव जंगल के केंद के पेड़ में गमछी के सहारे फंदा से लगा शव बरामद हुआ। जिसे किस्को थाना के भूत पूर्व चौकीदार रोजामत अंसारी, पत्रकार हुसैन अंसारी, थाना ड्राईवर जफीर अंसारी, नसीम अंसारी, मुन्ना उरांव, अजय भगत, रवीं भगत, संजीत भगत, बरजेस भगत, बहादुर यादव, तबारक हुसैन आदि के सराहनीय पहल से शव को जंगल के बीच से उतार कर करीब 4 किलोमीटर कंधे में ढोकर सेमरडीह लाया गया। जहाँ पुलिस अंचल निरीक्षक चंद्रशेखर आजाद, किस्को थाना के थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह, एएसआई अविनाश कुमार सिंह द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले जाया गया। जहाँ शव की शिनाख़्त कराई गई। जिसमें मृतक की पहचान पाखर बंगलापाठ निवासी शिवनाथ नगेसिया का 25 वर्षीय पुत्र मनदेव नगेसिया के रूप में हुई। जिसे ममेरा भाई पाखर सरना पाट निवासी रूपेश नगेसिया, ममेरी बहन राजमुनी नगेसिया व रिस्तेदार मनोज नगेसिया ने की। साथ ही बताया गया कि मृतक युवक का मानसिक संतुलन शादी के बाद से ही बिगड़ गया था और वह घर से बीते सप्ताह ही निकला था जिसके बाद से वह लापता था। वहीं पहचानी के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतू लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही बताया गया कि लकड़ी लाने गया सेमरडीह गांव के एक व्यक्ति जंगल में शव को झूलता हुआ देखा औऱ इसकी जानकारी पूर्व चौकीदार को दी औऱ फिर किस्को थाना को घटना से अवगत कराया गया। वहीं घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है औऱ आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है।

Related posts

दशनाम गोस्वामी समाज शुजालपुर का सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल को संपन्न हुआ 

Ravi Sahu

विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन संजय गांधी नगर कानपुर में किया गया

Ravi Sahu

कार्यकर्ता ही भाजपा वट वृक्ष की जड़े हैं खंडवा लोकसभा रचेगा नया इतिहास – उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा

Ravi Sahu

बारिश से बर्बाद किसानों की फसलें किसानों से मिले पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु

Ravi Sahu

लोकेशन शमशाबाद शमशाबाद में आयोजित जन दर्शन यात्रा में मप्र और असम राज्य के मुख्यमंत्री शामिल हुए, आमजनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

Ravi Sahu

तत्काल प्रभाव से तहसीलदार जयसिंहनगर को कमिश्नर ने किया निलंबित 

Ravi Sahu

Leave a Comment