Sudarshan Today
बैतूल

आयुष्मान कार्ड बनाने आई हितग्राही पर भड़की मैडम रघुवंशी , बीएमओ भैंसदेही की कार्यप्रणाली पर उठे रहे सवाल

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

एसडीएम कार्यालय पहुंचकर आवेदक ने की लिखित शिकायत

 

भैंसदेही :- भाजपा की मोहन सरकार हाल ही में अपने अच्छे कामों के लिए प्रदेश में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने के लिए प्रयासरत नजर आती है। प्रदेश के सभी पात्र हितग्राहियों को मोदी सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए नए नए आयाम स्थापित कर योजना में पात्र हितग्राहियों को मोदी सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आती है। लेकिन डाक्टर स्वाति वरवड़े के बीएमओ बनने के बाद भैंसदेही मुख्यालय का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जो विगत कई दिनों से अखबारों की सुर्खियों में नजर आता रहा है। जिस संस्था में आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाने आए हितग्राही के साथ हुई अभ्रदता का मामला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास पहुंचा।आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर भड़की मैडम रघुवंशी बोली नही बनाती जहा शिकायत करना है कर दो केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत जो गरीबों का संसाधन, अच्छीे जीवन और मुस्कराहटों का अधिकार है। जिसे बनाने जब शिकायत कर्ता अफरोज खान पति फिरोज खान निवासी इंद्रा वार्ड 15 भैंसदेही द्वारा स्वास्थ विभाग पदस्थ आयुष्मान कार्ड बनाने वाली प्रभारी सुनैना रघुवंशी के खिलाफ लिखित आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही को देकर शिकायत की गई। शिकायत में बताया की अनावेदिका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेहीं में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रही है । दिनाँक 15/02/2024 को समय दोपहर 03 बजे करीब आवेदिका अपने पति फिरोज खान के साथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेहीं में गई और आवेदिका ने अनावेदिका से कहा कि मेरा आयुष्मान कार्ड बना दो, इसी बात पर अनावेदिका, आवेदिका पर भड़क गई और कहा कि यहाँ कोई आयुष्मान कार्ड नही बनते है, तुम यहाँ पर मत आना, ज्यादा होशियारी मत करों, तुमसे जो बनता सो कर लो, कहकर अभद्रतापूर्ण व्यवहार अनावेदिका ने आवेदिका व उसके पति फिरोज खान के साथ की गई है और निरंतर रूप से माँ बहन की गदी गंदी गालियाँ भी अनावेदिका ने आवेदिका व उसके पति को दी गई है जिसके कारण आवेदिका पूर्ण रूप से परेशान हो गई है। जब उक्त मामले पर बीएमओ भैंसदेही स्वाति वरवड़े से मामले को लेकर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने हमेशा की तरह कॉल कट कर दिया।इनका कहना है मैं अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल आयुष्मान कार्ड बनाने गया था जहा आयुष्मान कार्ड बनाने का बोलने पर आयुष्मान बनाने वाली मैडम हमारे पर ही भड़क गई , और अनाप शनाप बोलने लगी , जिसकी शिकायत बीएमओ मैडम से तत्काल की लेकिन मैडम ने कुछ नहीं किया और यह बोल कर हमे समझा दिया की उसकी आदत ही है इसी मैं कुछ नहीं कर सकती , इसलिए मैंने भैंसदेही एसडीएम को तहसील पहुंचकर लिखित शिकायत की है , और थाने में भी आवेदन दिया है। नियमानुसार कार्यवाही होना चाहिए।फिरोज खान आवेदक का पति

Related posts

Ravi Sahu

समय पर स्कूल नहीं आ रहे शिक्षक बच्चों के भविष्य को लेकर कलेक्टर से की शिकायत चूनागोसाई में पदस्थ शिक्षक को हटाने की मांग

Ravi Sahu

देश भर में 1 करोड़ पौधारोपण कर रही ABVP 15 से 22 जुलाई तक लिया अभियान

Ravi Sahu

प्रशासन के आखों में धूल झोकर जिम्मेदार मौन सट्टे का अवैध कारोबार जोरो पर

rameshwarlakshne

।।श्रीविनायकम स्कूल में वार्षिक उत्सव “बढ़ते–कदम– 2” का आयोजन किया गया । प्रथम दिवस पर नन्हे शूरवीरो एवम पालकों का रहा दबदबा।।*

manishtathore

NIDMT की गणतंत्र दिवस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दिव्यांशी ठाकरे ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Ravi Sahu

Leave a Comment