Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करती हुई आजीविका मिशन

सुदर्शन टुडे गुना।

।।स्व-सहायता समूह की महिलाओं के बढ़ते कदम भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्वसहायता समूहों को ऋण वितरण केम्प आयोजित।।

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला गुना के स्वसहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्‍य से समूह को विभिन्न बैंकों द्वारा सीसीएल उपलब्ध कराने हेतु केम्प आयोजित किये जा रहे है। सीसीएल की राशि से स्वसहायता समूह की महिलाएं विभिन्न आजीविका गतिविधियां संचालित कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही है।जिला गुना की जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री सोनू सुशीला यादव द्वारा बताया गया कि इसी क्रम में सशक्त महिला सशक्त मध्यप्रदेश की अवधारणा को साकार करते हुए आज भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से विकासखण्ड आरोन के आजीविका भवन में भारतीय स्टेट बैंक की आरोन एवं बरखेड़ाहाट शाखा द्वारा स्वसहायता समूहों हेतु सीसीएल ऋण वितरण केम्प का आयोजन किया गया। उक्त केम्प में 45 स्वसहायता समूहों को 1 करोड़ 50 लाख रूपये का सीसीएल ऋण एवं मुद्रा ऋण की राशि स्वीकृत कर वितरण किया गया।इस ऋण राशि के सहयोग से जहां एक ओर महिलाओं को निरंतर सम्मानजनक एवं स्थायी रोजगार उपलब्ध होगा वहीं दूसरी ओर आमदनी से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भर होगी एवं उनके जीवन स्तर में काफी बदलाव आयेगा। उक्त कार्यक्रम में आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री सेवाराम कुशवाह, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार, श्री क्षेत्रीय प्रबंधक श्री नारायण प्रसाद, मुख्य प्रबंधक श्री आशीष कुमार पाण्डे, क्रेडिट मेनेजर श्री दिनेश कुमार वर्मा, रिलेशनशिप मेनेजर श्री मनीष कुमार दुबे, शाखा प्रबंधक श्री प्रशांत बाजपेयी, शाखा प्रबंधक श्री आशुतोष सारास्वत, विकासखण्ड प्रबंधक श्री सत्येंद्र रघुवंशी, सहा. विकासखण्ड प्रबंधक श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं मुकेशी रघुवंशी एवं विभिन्न ग्रामों के स्वसहायता समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठन की महिलाएं उपस्थित रहीं।

 

 

 

 

 

Related posts

राजस्व महा-अभियान के अंतर्गत ग्राम कालापीपल,टोलीघाटा, बुढ़नपुर,राजपुरा टप्पा-संडावता

Ravi Sahu

गैस एजेंसी तथा पेट्रोल पंपों में लगाए जा रहे मतदाता जागरूकता के पोस्टर*

Ravi Sahu

कोतवाली पुलिस ने किया साधु हत्याकांड का पर्दाफाश – हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार

asmitakushwaha

नवागत कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने पदभार ग्रहण किया

Ravi Sahu

पथरिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में की जा रही अनियमितताएं नहीं होती कार्यवाही

asmitakushwaha

रेल कर्मचारियों के हित में ऐतिहासिक फैसले, बैठक में 17 करोड़ का बिलासपुर में आधुनिक इंडोर स्टेडियम की स्वीकृति दी गई

Ravi Sahu

Leave a Comment