Sudarshan Today
Other

नोहटा में चलाए गया बकाया बिजली बिल वसूली अभियान की गई कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही 

संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह

दमोह जिले के नोहटा बिजली सब स्टेशन सहित बिजली वितरण केन्द्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नोहटा कनिष्ठ अभियंता प्रभात दुबे के मार्गदर्शन में लगातार ही क्षेत्र में बड़े बकायादार बिजली उपभोक्ताओं से बिल की वसूली एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध तरीके से डोरिया फंसा कर बिजली का उपयोग करने वाले बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह मंगलवार को ग्राम नोहटा में बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चलाया गया जिसमें बड़े बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन विच्छेद किए गए एवं ऐसे उपभोक्ताओं पर भी कार्यवाही की गई जो मीटर की सर्विस लाइन में कट लगाकर अवैध तरीके से मीटर बायपास करके हीटर जल का उपयोग कर रहे थे। नोहटा कनिष्ठित अभियंता प्रभात दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को नोहटा निवासी सीताराम अहिरवार के यहां एक नंबर हीटर जप्त की गई और पंचनामा बनाकर कार्यवाही की गई ।कनिष्ठ अभियंता प्रभात कुमार दुबे ने आगे बताया कि जिन ग्रामों में बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं उन बिजली ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए लगातार ही प्रयास किया जा रहे हैं ।जिससे कि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े ।वहीं बिजली उपभोक्ताओं को भी बिजली विभाग का सहयोग करते हुए जिन बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया है ।उन्हें समय पर बिजली बिल का भुगतान करना चाहिए एवं अवैध तरीके से बिजली का उपयोग न करे। यदि अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पाए गए तो अवश्य ही कार्यवाही की जाएगी। नोहटा में कार्यवाही के दौरान जेई प्रभात दुबे ,लाइनमैन कन्हैया पटेल , प्रीतम सिंह राजपूत, संतोष , सुनील सिंह लोधी, अनीश अली,सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Related posts

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों की उड़ाई जा रहे खुलेआम धज्जियां गौ वंश की की जा रही दुर्दशा

Ravi Sahu

सामाजिक ऐनीमेटर का सरकार से मांग । नियमित मिले काम , मानदेय का हो भुगतान , यात्रा भत्ता इंश्योरेंस भी मांग।

Ravi Sahu

कांग्रेस नेत्री तान्या सालोमन ने उम्मीदवार प्रताप  सिंह लोधी के साथ किया जनसंपर्क

Ravi Sahu

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर सम्पन्न शिविर में 110 मरीजों की कि गई जांच

Ravi Sahu

कांग्रेस नेता ने किया कई गाँव का किया दौरा पीड़ित किसानों से की मुलाकात,खेतों पर जाकर खराब फसल का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री सिंह ने किया तहसील कार्यालय खण्डवा का निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment