Sudarshan Today
पीथमपुर

सागौर में पहले मुस्लिम समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 27 जोड़ों के निकाह हुए संपन्न

नपाध्यक्ष और पार्षद प्रतिनिधि ने शामिल होकर नव दंपत्ति को दी बधाई

 

पीथमपुर, सागौर :: छोटी सागौर स्थित गेबशाह वली बाबा की दरगाह परिसर में मुस्लिम समाज की सामूहिक इज्तमाही शादी सम्मेलन (सामूहिक विवाह) का आयोजन रविवार को हुआ इसमें सागौर और आसपास के कई गांवों और शहरों के 27 दुल्हा दुल्हन के निकाह संपन्न हुवे ।मुस्लिम सामूहिक विवाह समारोह के सदर सत्तार भालदार ने बताया कि सभी नगर वासियों के सहयोग से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।विवाह समारोह में नगरपालिका पीथमपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश पटेल , उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया ,क्षेत्रीय पार्षद रेखा रूपसिंह छडोदी ,समाजसेवी सुभाष भंडारी और एकता कंपनी के हाजी मोहम्मद शफी उर्फ भुरू भाई ,मुस्ताक पटेल ,हाजी नवाब खान , सरदार खान पीथमपुर के पार्षद पप्पू पटेल सहित नगर के सभी समाजजनों के सहयोग से दूरदराज क्षेत्र से आए सभी मेहमानों के लिए विवाह समारोह में सहभोज का आयोजन हुआ । सभी दुल्हा दुल्हनों के निकाह शहर काजी मुफ्ती नजमुद्दीन शेख , कारी शमसुल हक ,हाफिज इमरान अली और पेश ईमाम नौशाद अली साहब सहित अनेक उलेमाओं द्वारा निकाह पढ़ाए और इस दौरान हाजी उमर भालदार, हाजी न्याज मोहम्मद खान ,हाजी उस्मान खान ,हाजी सेबाज खान ,हाजी अब्दुल वहीद,हाजी वहाब आदि ने वकील और गवाह बनकर निकाह मुक्कमल करवाए । गौरतलब हैं की दुल्हन की तरफ से एक वकील और दुल्हा दुल्हन की और से एक एक गवाह काजी की इजाजत के बाद काजी के द्वारा दिए गए निकाह फार्म को लेकर दुल्हन के पास जाते हैं और वकील बने व्यक्ति दुल्हन से दो गवाह के सामने पूछते हैं कि क्या तुमने मुझे मेहर और नफ्स का अख्तियार देकर अपना वकील मुकर्रर किया और यही बात निकाह के लिए काजी के पास पहुंचने पर वकील काजी को बताते हैं और काजी दूल्हा से निकाह कबूल करवाते हैं ।और इस पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शहर काजी कुतबा और फातिहा पढ़ते हैं।कार्यक्रम के सदर सत्तार भालदार ने सभी का आभार व्यक्त किया हैं।  गैबशाह वली बाबा की दरगाह पर गेबशाह वली इज्तेमाही शादी सम्मेलन कमेटी द्वारा आयोजित पहले सम्मेलन जिसमें 27 जोड़ों के निकाह आयोजन की सफलता से खुश होकर विवाह समारोह में मौजूद सागौर के एकता परिवार जिसमें हाजी निसार एहमद,भुरू भाई ,मुस्ताक पटेल ,फैयाज खान , वहाब खान और सज्जाद खान शामिल हैं । सभी भाई एकता परिवार के रूप में पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहकर सभी वर्गों और धर्मो के लोगों की लगातार सेवा करते हुवे सभी के दुख सुख में शामिल होते हैं । एकता परिवार द्वारा राम मंदिर के लिए धन संग्रह के दौरान भी दो लाख रुपए की राशि भेट की थी । उसकी घोषणा भी परिवार के हाजी मुस्ताक पटेल द्वारा की गई थी ।और आज विवाह समारोह में मौजूद पार्षद रूपसिंह छडोदी और समाजसेवी सुभाष भंडारी की उपस्थिति में एकता परिवार के हाजी मुस्ताक पटेल ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि अगले वर्ष समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले विवाह सम्मेलन में जितने भी जोड़े शामिल होंगे उनमें जितने भी जोड़े अपना पंजीयन कराएंगे उनमें सभी कन्याओं (दुल्हन) की सम्पूर्ण राशि जो आयोजन समिति लेती हैं वो नगद राशि एकता परिवार के द्वारा जमा की जाएगी।। ज्ञात हो कि रविवार को आयोजित पहले सम्मेलन में विवाह समिति द्वारा साथ में आए सभी मेहमानों और सागोर के सभी लोगों के लिए आलू मांडा और नुकती यानी पूरी तरह शाकाहारी भोज की व्यवस्था की गई।।

फोटो :: 1 सामूहिक विवाह सम्मेलन में निकाह की महफिल में शहर काजी और अन्य उलेमा दुल्हें से निकाह कबूल करवाते हुए।

2 सामूहिक सम्मेलन में मौजूद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश पटेल ,उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया और पार्षद प्रतिनिधि रूपसिंह और अन्य मेहमानों का साफा बांधकर स्वागत और सम्मान किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित मेहमान

Related posts

अवैध शराब बिक्री को लेकर जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंची महिलाएं

Ravi Sahu

नर्मदा नदी का गिरा जलस्तर शहर में गहराने लगा जल संकट दो से चार दिन में आ रहा नलों में पानी

Ravi Sahu

श्रमिकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

पीथमपुर पुलिस को सफलता 12 घण्टो के भीतर ही चोरी का पर्दाफाश कर आरोपियों को किया गिरफ्तार 89000 का मश्रुका किया बरामद

Ravi Sahu

भू माफियाओं के हौसले बुलंद शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लोगो को बेच रहे प्लॉट

Ravi Sahu

तालाब में तैरता मिला युवक का शव पुलिस ने जांच की शुरू

Ravi Sahu

Leave a Comment