Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पहुंचे हरदा जिला अस्पताल

सुदर्शन टुडे के ब्यूरो महेंद्र राजपूत

हरदा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को जिला अस्पताल हरदा पहुंचकर पटाखा दुर्घटना में हुए घायल व्यक्तियों से आत्मीय मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है, प्रत्येक पीड़ित को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान घायल व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया कि हादसे में उनके घर पूरी तरह टूट गए हैं और मवेशी भी मारे गए हैं, जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को सभी क्षतिग्रस्त आवासों की लिस्टिंग कर मदद पीड़ित परिवारों को आवास हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायल मवेशियों को भी बेहतर उपचार किया जाएगा। मृत हुए मवेशियों का मुआवजा भी प्रभावित व्यक्तियों को उपलब्ध कराएं। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल, प्रमुख सचिव गृह श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री जयदीप प्रसाद, संभागायुक्त नर्मदापुरम डॉ पवन कुमार शर्मा, आयुक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री सुदाम पी खाड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली, हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Related posts

गंगा घाट पुलिस ने 02 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

बदनावर के भेसोला चौपाटी में होने जा रहे प्रीमीयर लीग मे हुई खिलाड़ियों की निलामी ।

Ravi Sahu

भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस मनाएंगी जश्न पैदल यात्रा और सभा होगी

Ravi Sahu

जनपद अध्यक्ष का ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

Ravi Sahu

हिंदी में शिक्षा ग्रहण कर भी अखिल भारतीय सेवाओं में सफल हो सकते है विद्यार्थी- कमिश्नर == बेटियां कुपोषित होगी तो राष्ट्र कुपोषित होगा- कमिश्नर == मनुष्य के सर्वांगीण विकास में शारीरिक सौष्ठता और पुष्ठता का कोई विकल्प नही- कमिश्नर

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने की समीक्षा त्वरित निराकरण करने के दिये अधिकारियों को निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment