Sudarshan Today
मंडला

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनंतिम सूची जारी

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। महिला एवं बाल विकास परियोजना मोहगांव के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों के चयन हेतु अनंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्र कंचनगांव में कार्यकर्ता पद के लिए जुग्गो बाई भारतीया को प्रथम एवं ज्ञानवती भारतीया को द्वितीय वरीयता दी गई है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र सिंगारपुर में कार्यकर्ता पद के लिए धनेश्वरी भारतीया को प्रथम, संगीता कुड़ापे को द्वितीय तथा सेवकली भारतीया को तृतीय वरीयता दी गई है। आंगनवाड़ी केन्द्र उमरडीह में सहायिका के लिए द्रोपती बाई उलाडी को प्रथम, ओमती बाई को द्वितीय तथा गुलवंशा सरोते को तृतीय, आंगनवाड़ी केन्द्र उमरिया-1 में सहायिका के लिए मोना ताराम को प्रथम, ममता नरते को द्वितीय तथा ममता चीचाम को तृतीय वरीयता प्राप्त हुआ है। आंगनवाड़ी केन्द्र निधानी-2 में सहायिका के लिए देवंती मरावी को प्रथम, अनीता वाटिया को द्वितीय तथा धनेश्वरी धुर्वे को तृतीय, आंगनवाड़ी केन्द्र कटंगाटोला मुंगवानी में सहायिका के लिए विमला भारतीया को प्रथम, राजकुमारी भारतीया को द्वितीय तथा मनीषा भारतीया को तृतीय वरीयता प्राप्त हुई है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र बोड़ासिल्ली में मिनी कार्यकर्ता पद के लिए सुनीता भारतीया को प्रथम वरीयता प्राप्त हुई है। आंगनवाड़ी केन्द्र सालीवाड़ा में सहायिका के लिए वर्षा मार्को को प्रथम, बबली पंद्रो को द्वितीय तथा लक्ष्मी मार्को को तृतीय तथा आंगनवाड़ी केन्द्र बिलगढ़ा माल में सहायिका के पद के लिए राजवती परस्ते को प्रथम, यशोदा परस्ते को द्वितीय तथा उजाला कुलस्ते को तृतीय वरीयता प्रदान की गई है। अधिकृत सूची परियोजना कार्यालय मोहगांव में देखी जा सकती है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को चयन संबंधी दावे-आपत्ति 2 फरवरी से 8 फरवरी 2024 तक कार्यालयीन समय में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। कार्यालय या निर्धारित अवधि के पश्चात् दावा-आपत्ति मान्य नही होगी।

Related posts

मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए राजनैतिक दलों का सहयोग आवश्यक – राजेश कौल अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण संबंधी बैठक

Ravi Sahu

अंजनिया राजस्व विभाग कर रहा एकपक्षीय कार्यवाही मुंह देखा व्यवहार कर रहा राजस्व विभाग मोहगांव प्रोजेक्ट की भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण किसी खास व्यक्ति के दबाव से चलवा दी गई जेसीबी मशीन अन्य अतिक्रमण पर कार्यवाही कब ?अंजनिया की जनता में है रोष

Ravi Sahu

मंडला जिले की भ्रष्ट और गबन करने वाले 59 सरपँच को जिला पंचायत ने किया छै साल के लिए निष्काषित नही लड़ सकेंगे चुनाव, की जाएगी वसूली…देखे सूची कौन कौन सरपंच

Ravi Sahu

बैटरी ट्राई साइकिल के लिए चक्कर काट रहे दिव्यांग

Ravi Sahu

तय समयावधि के अनुसार योजना के कार्य में प्रगति लाएं – डॉ. सिडाना

Ravi Sahu

विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment