Sudarshan Today
gautam pur

भावसार समाज ने भी की भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा

सुदर्शन टुडे के लिए गौतमपुरा से गोपाल राठौड की रिपोर्ट

अयोध्या के राम मंदिर प्रांड प्रतिष्ठा वाले महूर्त में कि भावसार समाज ने की अपने राम की स्थापना ॥

भावसार समाज गौतमपुरा द्वारा अयोध्या की तर्ज पर की प्राण प्रतिष्ठा भावसार मोहल्ले में भावसार समाज ने नव निर्मित मंदिर में श्री राम दरबार भावसार समाज की कुलदेवी माँ हिंगलाज एव गजानन गणेश की स्थापना अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा वाले उसी दिन(22-1-24) और उसी समय अपने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की ! प्रांड प्रतिष्ठा महोत्सव 5 दिव्शीय रहा महोत्सव के पूर्व हफ़्ते भर पहले ही 15-1-22 से पूरे मोहल्ले में विद्युत सज्जा एव भगवा झंडों से मोहल्ले को सजाया गया 18-1-24 से 22-1-24 तक मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव जिसने पहले दिन भावसार नव युवा मण्डल द्वारा वाहन रैली गौतमपुरा के मुख्य मर्गों से निकली गई तथा दूसरे दिन कलश यात्रा निकाली गई जिसने महिला एव पुरुष की वस्त्र आकर्षण का केन्द्र रहे जहा महिलाओं ने चुनरी तथा पुरुष सफ़ेद कुर्ते एव साफ़ा पहने नज़र आए तथा शाम को सामूहिक सुंदर कांड का पाठ किया गया ! तीसरे दिन मक़्सी की भंजन मंडली द्वारा तथा चोथे दिन उज्जैन की भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसेमें भक्तों ने खूब आँन्द लिए एव अंत में पाछवें दिन प्रातः 9 बजे श्री राम दरबार की सोभा यात्रा निकाली गई जिसके महिला लाल रंग की साड़ी और पुरुष पीले कुर्ते और पगड़ी पहने नज़र आए सोभा यात्रा का जैन समाज ,बोहरा समाज , भाजपा कार्यकर्ता , एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता ने स्वागत किया तथा सोभा यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई नव निर्मित भावसार समाज के मंदिर पहुँची और अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा के महूर्त पर ही अपने मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की एवम् प्राण प्रतिष्ठा के बाद नगर भोज हुआ इस पूरे मोहोत्सव में पाँच दिवशीय पंच कोटि यज्ञ चला संवाद के दोरान भावसार समाज के गौरव एव पूर्व न प अध्यक्ष चेतन भावसार ने बताया की जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीक का एलान हुआ था उसी समय समाज जन ने भी अपने मदिर में प्राण प्रतिष्ठा उसी तारीक 22-1-24 करने का निर्णय लिया था ! भावसार समाज के अध्यक्ष जगदीश भावसार ने सफल आयोजन के लिये भावसार नव् युवा मंडल एव सास्था चैतन्य का आभार माना !

Related posts

गौतमपुरा में सोमवार को होगा गुरुदेव का नगर प्रवेश

Ravi Sahu

विशाल रक्तदान शिविर एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री आगमन पर पहुंचेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता गौतमपुरा नगर से

Ravi Sahu

गुरुदेव के गृह नगर पहुंचा रथ

Ravi Sahu

किसान कलेक्टर के सामने बोला की क्या मैं मृत हूं

Ravi Sahu

चोधरी परिवार ने समर्पण की 11000 हजार की राशि सेवा भारती के जीवन उमंग छात्रावास को

Ravi Sahu

Leave a Comment