Sudarshan Today
Other

शताब्दी ज्योति कलश यात्रा पहुँची चितावल

 सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

चितावल – शताब्दी ज्योति कलश यात्रा

ज्योति कलश पूजन

ग्राम पंचायत इस्तर पर अखंड ज्योति कलश यात्रा हरिद्वार से पूरे भारत वर्ष में भ्रमण करते हुए गायत्री शक्ति पीठ जामली जिला बड़वानी झोंन अंतर्गत प्रजा पीठों के अंतर्गत ग्राम ग्राम में ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही हे इसके अंतर्गत ग्राम जुलवानिया से प्रारंभ होकर बाजड़ वासवी बकवाड़ी लिंगवा ठान मसनियापुरा होते हुए आज ग्राम पंचायत चितावल में पहुंची जिसे गायत्री प्रज्ञा पीठ से पूरे ग्राम में भ्रमण कराया गया। उसके पश्चात गायत्री मंदिर में सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित कर दीप यज्ञ किया गया जिसमे आचार्य श्री राम शर्मा गुरु जी का संदेश चिटी का वचन सुरेश सोलंकी सर द्वारा किया गया यात्रा प्रभारी श्री शिवराम पाटीदार शांति कुंज प्रतिनिधि द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई एवम सात दिया देवीसीह जी कनासे सर ने दिया कार्यक्रम से पहले अतिथि देवो भव के अंतर्गत स्वागत किया गया जिसमे शिवाराम भाई पाटीदार का स्वागत गायत्री प्रज्ञा पीठ अध्यक्ष राधेश्याम जयसवाल एवम नरसिंह भाई गोरेलाल भाई एवम सुरेश सोलंकी सर का स्वागत गायत्री प्रज्ञा पीठ संयोजक जय भवानी नव युवक मंडल अध्यक्ष सुनिल राठौड़ प्रवीण राठौड़ सुनील काग गणेश चौहान पंडित बाबू भाई पाटीदार द्वारा किया गया एवम संतोष मुकाती और अलकेश राठौड़ मदन भाई सोलंकी ने देवीसिह कनासे सर का स्वागत किया कार्यक्रम में सेकडो महिला पुरुष उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अनिल काग पंडित द्वारा किया गया.।

Related posts

निःशुल्क दंत शिविर एवं तनाव मुक्त परीक्षा समाचार

Ravi Sahu

संपत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथी 31 मार्च तक निर्धारित तारीख के बाद लगेगा अधिभार संपत्ति कर जमा ना करने पर संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी—आयुक्त

Ravi Sahu

उप निर्वाचन से संबंधित नगरीय एवं पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

Ravi Sahu

एकल अभियान के आचार्यो का दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का किया गया आयोजन ।

Ravi Sahu

एनईपी के अंतर्गत इन्टरशिप की कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

Ravi Sahu

नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर

Ravi Sahu

Leave a Comment