Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सिलवानी नगर को स्वच्छता में लाऐगे नम्बर वन= राजेन्द्र शर्मा सीएमओ सिलवानी

नगर के दोनों सुलभ कांप्लेक्स में कबाड़ से जुगाड़ कर गमलों में पौधे लगाए हैं

संवाददाता।। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी । सिलवानी नगर पंचायत का चार्ज संभालते ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर के शर्मा द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत सफाई व्यवस्था को 2 दिन में ही शुद्र एवं व्यवस्थित कर दिया है। चार्ज संभालते ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत कर्मचारियों के सफाई व्यवस्था हेतु पांच आदेश जारी कर कर्मचारियों को काम पर मुस्तैदी से लगा दिया है और 2 दिन में ही इसका असर देखने को मिल रहा है जहां कहीं भी नगर में गंदगी का साम्राज्य था उसे मौके पर ही जाकर तत्काल हटवाया है। नगर के दोनों फव्वारे जो कि नगर की शोभा बढ़ाते हैं कई दिनों से बंद पड़े थे जिन की साफ-सफाई की जांच करवाई जाकर दोनों भब्वारो को चालू करा दिया है। साथ ही नगर के दोनों सुलभ कांप्लेक्स में कबाड़ से जुगाड़ कर गमलों में पौधे लगाए हैं। जिससे सुलभ कांप्लेक्स की शोभा और बढ़ गई है साथ ही पुराने चार पहिया वाहन के टायरों को सजाया गया है जो कि पुलिस थाना प्रांगण के सामने रखी जाकर नगर की शोभा बढ़ाएगी। इसके अलावा टायरों से कुर्सी तैयार की गई। सभी पुरानी वस्तुओं को डेंटिंग पेंटिंग किया जा कर री साइकिल किया गया है। और उन्हें पुनः उपयोग मैं लाए जाने के लिए व्यवस्था की गई की गई ।स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरके शर्मा सुबह 6 बजे से ही नगर भ्रमण प्रारंभ कर देते हैं और रात 10 बजे तक नगर की साफ सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत नगर को पहले नंबर पर लाने के लिए अन्य और उत्कृष्ट कार्य कराने में संलग्न रहते है। निकाय के कर्मचारियों को भी आदेश जारी कर सख्त निर्देश दिए हैं किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर निलंबन अथवा काम से बंद किए जाने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा दिए गए हैं कर्मचारी भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत नगर को प्रथम स्थान पर लाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं साथ ही कबाड़ से जुगाड़ एवं स्वच्छता की बैनर फ्लेक्स प्रिंटिंग आदि अन्य उत्कृष्ट कार्यों में लगे हुए है साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरके शर्मा द्वारा नगर के नागरिकों से अपील की है कि नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पहले स्थान दिलाने के लिए नागरिक भी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग कंटेनर में डालें। नगर को साफ स्वच्छ रखें और नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 मैं नंबर वन बनाएं।

Related posts

खरगोन जिले के पैतृक गांव घुघरीयाखेड़ी,केशहीद राजेंद्र यादव की पुण्यतिथि पर शहादत को किया नमन

Ravi Sahu

रतलाम कलेक्टर -जो काम 30 साल से अधिक समय में नहीं हो पाया, वो 30 दिन में कर दिखाया

Ravi Sahu

कॉम्बिग गश्त में सीहोर पुलिस ने 200 से अधिक वारंटियों को पकड़ा

Ravi Sahu

खेलों से देश का नाम होता है रोशन- मंत्री सुश्री मीना सिंह खेल से युवा वर्ग बुराईयों और दुर्व्यसनों से रहते है दूर- कमिष्नर फुटबाल को युवा रूचि लेकर बढाए आगे

Ravi Sahu

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारी ने की आरोपियों की गिरफ्तारी

Ravi Sahu

खरगोन कलेक्टर महोदय के आदेश निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत चैनपुर में आयुष्मान कार्ड छात्र-छात्राओं के बनाने के कार्य जारी है

Ravi Sahu

Leave a Comment