Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

झिरन्या चिरिया क्षेत्र के ग्राम बाजार खोदरा में 25 दिसंबर को क्रिसमस महोत्सव मनाया

 सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

झिरन्या।ग्राम के बाजार खोदरा में एफ एम पी बी कलासिया खंडवा रीजन द्वारा क्रिसमस महोत्सव 25 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी के अतिथि में मनाया गया इस अवसर पर परमेश्वर का अभिशक्ति वक्ता रेव्ह पी डेविड स्तुति आराधना विनीत प्रसाद सगीत भाई महेंद्रन द्वारा सस्कृत एवम नाट्य कार्यक्रम का संगीत के द्वारा आत्मिक शक्ति मय आराधना एवम जीवन बदलने वाले प्रवचन एवम शारीरिक बीमारियों से छुटकारा दिलाया गया साथ ही जीवन में नई आशा आत्मिक जागृति कार्यक्रम व नाटकों के द्वारा प्रस्थुति कर्ण किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा आयोजन समिति के सदस्य सर्व श्री कैलाश वास्कले रामलाल बड़ोले बादसिया चौहान रमेश वास्कले हीरालाल बारेला नवल सिंग आदि ने विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी पत्रकार बसंत अग्रवाल जिला प्रतिनिधि निर्मल लोहार सरपंच हरदास रंधावे व सरपंच अनार सिंग पटेल जनपद सदस्य भागचंद बोरकर राजेश वास्कले बदलिया भाई बबलू भाई आदि का साल श्रीफल से समान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने उपस्थित भारी संख्या में मसीह भाई बहनों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा की सर्वप्रथम आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं कि आप अपना मूल्य मत दे कर मुझे तीसरी बार का विधायक बनाया में आपसे वादा करती हूं कि में हमेशा आप के सुख दुख में आपके बीच आकर खड़ी रहूंगी और क्षेत्र के विकाश करने का हर संभव प्रयास करूंगी कार्यक्रम में पत्रकार बसंत अग्रवाल जिला प्रतिनिधि निर्मल लोहार ने भी संबोधित किया क्रिसमस महोत्सव के उक्त कार्यक्रम में हजारों की तादात में महिलाओं एवं पुरुषों की उपस्तिथि रही आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आभार व्यक्त किया

Related posts

खरगोन कलेक्टर द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2022 वीर शहीद टंट्या,मामा जन्मोत्सव की तैयारियां का खरगोन कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया

asmitakushwaha

औबेदुल्लागंज और मण्डीदीप में स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती भदौरिया ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से किया संवाद

Ravi Sahu

प्रेक्षक ने नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का किया निरीक्षण

asmitakushwaha

बड़नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय किसान नील गायों को लेकर काफी परेशान है

Ravi Sahu

किसानों का रास्ता रोका

Ravi Sahu

कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना द्वाराकिसान भागीदारी प्राथमिकता हमारा अभियान अंतर्गत प्राकृतिक खेती पद्धति पर किसान मेला का आयोजन किया गया

asmitakushwaha

Leave a Comment