Sudarshan Today
Pandurna

कौड़ियां-पाठई में आयोजित राजस्व शिविर में पहुंचे पांढुरना जिला कलेक्टर

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आदिवासी अंचल में आयोजित हुए जनसंवाद कार्यक्रम के बाद स्थानीय प्रशासन एक्टीव मोड में आ गया है। मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी जुट गए है। शनिवार को पांढुर्ना कलेक्टर अजय देव शर्मा ने आदिवासी अंचल के ग्राम पाठई व कौड़ियां पहुंचकर प्रशासनिक गतिविधियों का जायजा लिया और यहां आयोजित हुए राजस्व शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन गंभीर है। शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ नागरिकों को मिले यही प्रशासन का प्रयास होगा। दौरे के दौरान पांढुर्ना कलेक्टर ने अमले को समस्याओं के निराकरण के एक्टीव रहने की बात कही।ग्राम कौड़ियां व पाठई के पंचायत भवन में राजस्व शिविर में पांढुर्ना कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं जानीं। कलेक्टर ने विभागीय अमले को शिविर के माध्यम से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, पीएम किसान सम्मान निधी, पीएम आवास सूची से जुड़े प्रकरणों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने मोबाईल टावर की समस्या भी बताई। शिविर में बी 1 वचन के दौरान फौती नामांतरण के कौड़िया में 25 और पाठई में 16 प्रकरण सामने आए। जिनके प्रकरण कायम कर समय-सीमा में निराकरण के लिए कलेक्टर ने नायब तहसीलदार राजेश पटवा को निर्देशित किया। इसके अलावा पांढुर्ना कलेक्टर द्वारा किसान चंपालाल को किसान सम्मान निधी का लाभ दिलाने पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया गया। साथ ही कौड़ियां निवासी मानसिक विकलांग विशाल पुस्या बिहारे की छह सौ रूपए मानसिक विकलांग पेंशन स्वीकृत कराई इसके अलावा रेडक्रॉस से पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की गई।आदिवासी अंचल के गांवों में भ्रमण के दौरान पांढुर्ना कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले को विभाग के माध्यम से बेहतर सेवाएं प्रदान करने और पात्र व वंचितों को योजनाओं के लाभ दिलाने के निर्देश जारी किए। जिले में आयोजित हो रहे राजस्व शिविरो में एसडीएम सौसर और पांढुरना रेंडम तौर पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया। राजस्व शिविर में इस दौरान नायब तहसीलदार राजेश पटवा, सीईओ ललित चौधरी और राजस्व व जनपद के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

नकुलनाथ ने किया पांढुरना की बड़चिचोली मे रोड शो और तिगांव मे जनसभा 

Ravi Sahu

दिव्य ज्योति विद्या मंदिर पांढुरना के ग्राम लेंढोरी में मनाया वार्षिक उत्सव

Ravi Sahu

विधायक नीलेश उईके ने जन-जन तक पहुँच कर नकुल-कमलनाथ के विकास कार्यों से मतदाताओं को अवगत कराया

Ravi Sahu

व्यय प्रेक्षक की पांढुरना कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक संपन्न

Ravi Sahu

शांतिपूवर्क त्यौहारों को संपन्न कराने हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

पांढुरना शहर से ओवरलोड डंपर का हो रहा परिवहन, दुर्घटना का इंतजार कर रहा प्रशासन  रेत के ओवरलोड डंपर पर नही कर रहे कार्यवाही,नियमो की उड़ाई जा रही धज्जिया 

Ravi Sahu

Leave a Comment