Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा – गृह संपर्क अभियान 

सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

⁃ *०१ जनवरी से १५ जनवरी २०२४ तक*

झिरन्या।पूजित अक्षत, पत्रक व श्री राम मंदिर का चित्र यह तीन वस्तु को लेकर प्रत्येक हिन्दू घर में संपर्क करना है और आव्हान करते हुए निमंत्रण देना है कि

*• २२ जनवरी २०२४ को*

⁃ सुबह के ११:०० से दोपहर ०१:०० बजे तक अपने ग्राम, नगर, मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में सभी रामभक्तों को एकत्र होकर भजन कीर्तन करना है।

⁃ अपने घर पर टेलीविजन पर ना देखते हुए किसी मंदिर पर बड़े पर्दे पर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव साथ में देखें।

⁃ शंखध्वनि, घंटानाद, प्रसाद वितरण करें।

⁃ सभी मंदिरों में स्थित देवी देवता का भजन-कीर्तन-आरती-पूजा करना है।

⁃ *“श्री राम जय राम जय जय राम”* विजय महामंत्र का १०८ बार सामूहिक जाप करना है ।

⁃ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ कर सकते हैं ।

⁃ मंदिरों को अच्छे से सजाया जा सकता है ⁃ अपने अपने घर को अच्छे से सजा सकते है जैसे तोरण, रंगोली, झालर इत्यादि सजावट कर सकते हैं।

⁃ अपने क्षेत्र के सभी हिन्दू घरों में भगवा पताका लगा सकते हैं।

⁃ संभव हो तो उस दिन प्राण प्रतिष्ठा तक उपवास रखें।

⁃ यदि संभव हो तो भंडारे का आयोजन भी कर सकते हैं।

⁃ सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिये दीपक जलायें, दीपमालिका सजायें, दीपोत्सव मनायें।

 

*• पूर्व तैयारी*

⁃ अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन प्रभात फेरी करके समाज में वातावरण बना सकते हैं।

⁃ प्रत्येक मंदिर समिति, पुजारी के साथ बैठकर २२ जनवरी २०२४ की तैयारी में अधिक से अधिक समाज जन की सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं।

⁃ कार्यक्रम में सभी जाति, मत, पंथ से लोग जुड़े। यह कार्यक्रम संपूर्ण हिन्दू समाज का है यह संदेश भी जाना चाहिये।

⁃ कार्यक्रम में माता-बहिन, बालक-युवा, किसान-कर्मचारी-व्यापारी, बाल-वृद्ध सभी को जोड़ना है।

⁃ इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समरसता स्थापित हो यह अपेक्षित है।

⁃ यह कार्यक्रम “हिन्दू समाज में कार्यक्रम” नहीं अपितु “संपूर्ण हिन्दू समाज का कार्यक्रम” बने।

Related posts

नाले में लगे मिट्टी के ढेर पुरा नाला हो रहा चोक बारिश में घरों में घुसेगा पानी

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 2 मार्च को 302.85 करोड़ रुपये के 42 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे

Ravi Sahu

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुलदीप पटैल ने पथरिया थाने में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा कार्यवाही की मांग की

asmitakushwaha

स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर

Ravi Sahu

कार्यकर्ताओं की ताकत से पंचायत एवं निकाय चुनाव

Ravi Sahu

1 अक्टूबर को सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष इंजीनियर गोपाल सिंह करेंगे पदभार ग्रहण

Ravi Sahu

Leave a Comment