Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

युवक का हत्या कर फेंका गया शव, पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को दी सूचना

 

सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर में कूड़े के ढेर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेजा और शव के शिनाख्त के प्रयास किये। करीब 6 घंटे बाद मृतक के शव की शिनाख्त हो सकी है। मृतक कानपुर का रहने वाला है पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही और घटना की जानकारी परिजनों को दी है।जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर में आज सुबह पैंतालीस वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिला जिसके शरीर पर चोट की काफी निशान थे। हत्या कर शव फेंके जाने के आशंका पर मोहल्ले के लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कूड़े के ढेर से शव को पुलिस ने निकालकर जांच पड़ताल की और मोर्चरी भेजा। इसके बाद शिनाख्त के प्रयास किया। करीब छह घंटे बीतने के बाद पुलिस को मिले कुछ साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक जनपद कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदरसा का रहने वाला पवन यादव (45) पुत्र यदुनन्दन यादव पेशे से ट्रक चालक है जिसका हाल पता शहर के दही थाना क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी कोयला वाली गली में रहता था। पुलिस की जांच पड़ताल में यह भी प्रकाश में आया कि मृतक ने दो शादियां कर रखी थी। फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के पारिवारिक जनों को दी है। उधर शव को पोस्टमार्टम कराए जाने की तैयारी की है। मृतक यहां कैसे पहुंचा हत्या कैसे की गई इसकी जांच पड़ताल के लिए पुलिस लगी है। क्षेत्राधिकार नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Related posts

हेडिंग-स्कूल संचालक एवं प्रायवेट शिक्षकों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

बुरहानपुर जिला अस्पताल की 100 अधिक नर्सिंग स्टॉप 10 सूत्री मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई है

Ravi Sahu

संपूर्ण संआसार के धार हैं मेरे राम पंमोहितरामजी

Ravi Sahu

पेंशन सत्याग्रह न्याय यात्रा भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 सितंबर को होगी प्रारंभ ।

Ravi Sahu

पिपरई तहसीलदार को पानीसे फसल खराब होने का सर्वे कराने के लिए आवेदन दिया पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष विमल पटेल ने

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण कार्यक्रम पीएम सुरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment