Sudarshan Today
suthaliya

थाना परिसर मे हुई शांति समिति की बैठक

सुठालिया तहसील ब्यूरो ओम प्रकाश कुशवाह

मुख्यमन्त्री के आदेश धार्मिक और सामाजिक स्थल पर लाउडस्पीकर की कम आवाज सहित मटन मार्केट व्यव्स्था को लेकर हुई बैठक सुठालिया|प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के पहले निर्देश को लेकर गणमान्य नागरिको के साथ सामंजस्य बैठाने प्रशासन ने थाना परिसर मे बैठक आयोजित की। बैठक मे तेहिसिल दोजिराम अहिरवार और थाना प्रभारी अनिल कुमार राय ने वताया की  बिना लाइसेंस खुले मे लगे मटन मार्केट को 15दिवस मे व्यवस्थित करे ध्वनि यंत्र को 50डेस्ट की आवाज मे चलाये रात्रि मे 10से सुबह 6तक लाउडस्पीकर पर पूर्णता रोक रहेगी।आदेश से अवगत करवाते उन्होंने वताया की रात्री मे लाउडस्पीकर बंद का सुप्रीम कोर्ट का पहले ही से आदेश है।ध्वनि मापक यंत्र को लेकर आगे जो भी गाइडलाइन आयेगी हम सभी को अवगत करवायेंगे। मटन मार्केट के दुकानदारो को गुरुवार शाम शासकीय आदेश से अवगत करवा दिया था।वस स्टैंड पर अंडा ठेले वालो को भी डक कर बेचने को कहा है। नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने तेहसिलदार को वताया की नगर मे मटन मार्केट निजी भूमि पर जबकि सब्ज़ी बाजर शिव मंदिर परिसर मे लग रहा है।वही अंडे सहित फल गुङ के हाथ ठेले रोङ पर लगते है।ये सभी बाजर व्यवस्थित होने चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी गफ्फार खा जावेद खान भाजपा मंडल अध्यक्ष पदम लोधी युवा मोर्चा रघुवीर सौधिया ओम पालीवाल भागीरथ धनगर आकार अग्रवाल गोपाल सक्सैना सहित नागरिक पुलिस प्रशासन पत्रकार मौजूद रहे।

Related posts

मोहसीन खान के ज्ञापन अमल कर कचरे गाड़ी के साथ लगाया कर्मचारियों को

Ravi Sahu

थाना सुठालिया मे करीब डेढ साल से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Ravi Sahu

“मेरी माटी मेरा देश”अमृत वाटिका का शुभारंभ

Ravi Sahu

विद्यालय में मट्टी के द्वारा हाथों से शिवलिंग बनाकर किया अभिषेक

Ravi Sahu

सलरिया खेड़ी विधालय के प्राचार्य ने किया घर जाकर बच्चो को प्रेरित

Ravi Sahu

जय हिंद पब्लिक स्कूल नसीरपुर में कराया सूर्य नमस्कार

Ravi Sahu

Leave a Comment