Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

चुनाव परिणाम आने के बाद, जनता द्वारा किए मतदान पर डांका – बैरागी

सुदर्शन टुडे भोपाल

अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव प्रहलाद दास बैरागी ने प्रेस नोट जारी करते हुए रोष प्रगट करते हुए कहा कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनाव में जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए भरी संख्या में आपने मतों का उपयोग करते हुए मतदान किया श्री बैरागी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद जनता के मताधिकार से चुने हुए प्रतिनिधि यो के द्वारा मुख्यमंत्री चुनना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो कर, चौंकाने की राजनीति करने की व्यक्तिवादी प्रवृति, जनता के मतदान पर एक कुटराघात हैश्री बैरागी ने कहा यह लोकतांत्रिक मूल्यों , अभिव्यक्ति की आजादी, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा हेतु जनता का विवेक कसोटी पर है चौकने की राजनीति व्यक्तिवादी शौच पूंजीवादी है, सिर्फ और सिर्फ वड़े पूंजिपतियों को लाभ पहुंचाने वाली एक शौची समक्षी चाल है,श्री बैरागी ने कहा कि दलित, वंचित, पिछड़े , आदिवासी तबके के लोगों का सत्तारूढ़ होना तब ही सार्थक है जब उनमें वर्ग चेतना के प्रति सजगता हो और प्रतिगामी ताकतों , जातिवाद, धर्मवाद के उन्माद तथा वर्ण व्यवस्था के प्रतिशोध करने का साहस हो , अन्यथा जन विरोधी , फांसीवादी ताकतों का मोहरा बने रहने से अधिक कुछ हासिल नहीं है शहीद-ए-आजम भगतसिंह ने कहा था, सिखों में बाल रखते हैं तुमने बाल क्यों कटवाए , तो उनका जवाब था देश को आजाद करने के लिए बाल कटवाना तो क्या मैं आपना धर्म भी छोड़ सकता हूं

श्री बैरागी ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए

मांग की है कि प्रदेश के किसानों पिछला वकाया गेहूं का वौनस, सोयाबीन, प्याज का भवंतर किसानों के खातों में डलवाया जाए , समर्थन मूल्य पर खरीदी का गरांटी कानून बनाया जाए, किसानों को समाजिक पेंशन 5000 रूपए महीना दिया जाए, किसानों के समस्त कर्ज माफ किए जाए, किसानों के बिजली बिल माफ किए जाए, स्वामीनाथन अयोग की सिफारिश अनुसार समर्थन घोषित किया जाए, रेत माफिया और भू-माफियों , खनिज माफिया, पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए , भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का पालन करते हुए अधिग्रहण भूमि का मुआवजा का भुगतान तत्काल किसानों को किया जाए, रामगंज मंडी टू भोपाल रेलवे लाइन में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई उनके परिवार के एक व्यक्ति को रेल्वे में नौकरी दी जाए , रेसाई पर्वती सिंचाई परियोजना जिसका कार्य अवधि पूर्ण हो चुकी है, 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करने के उपरांत पानी नहीं रोकना बहुत दुर्भाग्य पूर्ण कार्य है, अभी तक पुनर्वास और विस्थापन नहीं हुआ इसकी उच्चस्तरीय जांच कर लपरवाही करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाए,

हम मुख्यमंत्री यादव जी से आशा और उम्मीद करते हैं की समय रहते हुए जनहित में यह कार्य तत्काल करेंगे इसी आशा के साथ पुनः बधाई

भवदीय

प्रहलाद दास बैरागी

प्रांतीय महासचिव

अखिल भारतीय किसान सभा मध्यप्रदेश भोपाल

9131776606

Related posts

रोशनी से जगमग हुए घर-आंगन, शुभ मुहूर्त में किया लक्ष्मी पूजन।

Ravi Sahu

सहायक शिक्षकों को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई

Ravi Sahu

जर्ज़र आँगनबाड़ी भवन, कभी भी हो सकता है हादसाजिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Ravi Sahu

आज दिनाँक 24/21/2022 को श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मेघा तिवारी एसडीएम सबलगढ़ द्वारा अलखिया खोह स्थित वृद्धाआश्रम की भूमि जिस पर अतिक्रमण हो रहा था

Ravi Sahu

उमराह पर जाने वाले यात्रियों के किया स्वागत

Ravi Sahu

हरिद्वार में हुई कराते स्पर्धा में आयुषी मुलेवा ने जीते सिल्वर व कांस्य पदक

Ravi Sahu

Leave a Comment