Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मदीना होटल संचालक पर ग्राहक ने कचोरी में ईल्ली निकलने का लगाया आरोप थाने पहुंचकर की शिकायत

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- इकबाल चौक स्थित मदीना होटल संचालक पर एक ग्राहक ने दुकान से खरीदी कचोरी में ईल्ली निकलने का आरोप लगाया वहीं दुकानदार ने इस बात से इनकार किया है इधर शिकायतकर्ता थाने पहुंचा और कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी को स्थिति से अवगत कराया थाना प्रभारी ने खाद्य विभाग को मामले की जांच करने को कहा है शिकायतकर्ता रफीक रजा ने कहा की गुरूवार दोपहर को मैं अपनी बच्ची को स्कूल से लेकर मार्केट आया यहां बच्ची ने कहा कचोरी दिलाओ मैंने इकबाल चौक स्थित मदीना होटल कचोरी ली बच्ची ने उसे आधा खा लिया तब देखा कि कचोरी में दो ईल्ली है वापस दुकानदार को आकर शिकायत की लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया रफीक ने कहा इससे पहले भी दहीबड़ा में दो मच्छर निकले थे लेकिन तब हमने शिकायत नहीं की थी बच्ची ने जब से कचोरी खाई तब से पेट दर्द हो रहा है इसकी शिकायत कोतवाली थाने पहुंचकर थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी को की थाना प्रभारी ने खाद्य विभाग से चर्चा कर मामले की जांच करने को कहा दुकानदार ने किया इनकार कहा की तलने के बाद ईल्ली निकल ही नहीं सकती इसे लेकर मदीना होटल संचालक हाजी बशीर बेग ने अपनी सफाई में कहा की कचोरी गर्म होने पर ईल्ली नहीं निकलना चाहिए गर्म होने के बाद निकलती ही नहीं है आप दूसरी कचोरी देख लें तलने के बाद ईल्ली नहीं निकलती वह झूठा इल्जाम लगाने की कोशिश कर रहा है हम भी कोर्ट जाएंगे कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने कहा की रफीक नामक व्यक्ति ने शिकायत की है कि मदीना होटल से बच्ची को कचोरी खिलाई उससे उसकी तबीयत खराब हो गई बच्ची को इलाज के लिए भेजा है खाद्य विभाग को जांच के लिए कहा गया

Related posts

हिंदी में शिक्षा ग्रहण कर भी अखिल भारतीय सेवाओं में सफल हो सकते है विद्यार्थी- कमिश्नर == बेटियां कुपोषित होगी तो राष्ट्र कुपोषित होगा- कमिश्नर == मनुष्य के सर्वांगीण विकास में शारीरिक सौष्ठता और पुष्ठता का कोई विकल्प नही- कमिश्नर

Ravi Sahu

हिंद रक्षक युवा समिति के तत्वाधान में 30 सितंबर को निकाली जाएगी 151 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा

Ravi Sahu

डिलिस्टिग महारैली में जाने के लिए गांव गांव से हुए लोग एकत्रित अपने निजी वाहनों से पहुँच रहे है जनजाति भाई बड़वानी महारैली में

asmitakushwaha

थाना श्यामपुर के अपराध के 203/22 धारा 420, 406,34 भादवि में फरार उोषित इनामी बदमाश सईद खान को पुलिस बनकर गिरफ्तार किया गया।

Ravi Sahu

जनआर्शीवाद यात्रा को लेकर बैठक संपन्न

Ravi Sahu

Ravi Sahu

Leave a Comment